कैश वैन से चोरी गये 70 लाख रुपए एसआईटी ने किये बरामद , तीन गिरफ्तार
बेहतर लगायें किया जब्त कस्टोडियन व उसके रिश्तेदार ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम फोटो 14- शहर में 70 लाख चोरी मामले के उद्भेदन के बाद जानकारी देते सीनियर एसपी, साथ में ग्रामीण एसपी, एडिशनल एसपी...

छपरा, हमारे संवाददाता। सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। कैश वैन से चोरी के 48 घंटे के अंदर 70 लाख रुपए एसआईटी ने बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमवार को सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि शहर के हथुआ मार्केट स्थित हिटैची कैश मैनेजमेंट कंपनी के कैश वैन से चोरी की घटना को इन लोगों ने अंजाम दिया था। ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। टीम ने सफलतापूर्वक रुपए को बरामद कर इसमें शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि 9 मई को यह घटना घटित की गई थी।
पुलिस ने इसे चैलेंज के रूप में लिया था। घटना को अंजाम देने में कैश वैन के दो कस्टोडियन गार्ड व रिश्तेदार भी शामिल था। पकड़े गए अभियुक्त ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि टीम लगातार काम कर रही थी और छापेमारी भी चल रही थी। इसी का परिणाम है कि पुलिस ने चोरी के सभी रुपए बरामद कर लिये। पकड़े गए अभियुक्तों में मढौरा थाना क्षेत्र के बदरहिया गांव का रत्नेश कुमार साह, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फाकुली गांव का रहने वाला सोनू कुमार सिंह व टाउन थाना क्षेत्र के कटहरी बाग मोहल्ले के रहने वाला कृष्ण कुमार शामिल हैं। लालच में आकर दिया घटना को अंजाम हिटैची कैश मैनेजमेंट के कस्टोडियन ने लालच में आकर इस घटना को अंजाम दिया थाl पुलिस के समक्ष इन लोगों ने यह स्वीकार किया कि कंपनी इन लोगों को 12 हजार रुपए सैलरी के रूप में दे रही थी । कम आय के कारण दोनों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए प्लान बना लिया और वैन की चाबी अपने रिश्तेदार सोनू को दे दी। उसने गाड़ी का पीछा करते हुए मौका मिलते ही इस घटना को अंजाम दे दिया। रुपए को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फकुली गांव के सोनू के घर से बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए हिरासत में लिए गए सभी से पूछताछ की और उसके बाद मामले का खुलासा हो गया। पुलिस अगर हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ देती तो यह लोग 2 से 3 दिन के अंदर चोरी के रुपए का बंटवारा करने वाले थे। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से यह हुआ बरामद चोरी के 70 लाख रुपए, चार मोबाइल , घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, हेलमेट और उस दिन पहने हुए कपड़े और टी-शर्ट को पुलिस ने जब्त किया है। इन लोगों के पास से डुप्लीकेट चाबी भी मिली है। टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी होंगे सम्मानित टीम में शामिल टाउन थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा जवान शामिल थे। टाउन थाना के इंस्पेक्टर संजीव कुमार, सब इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी को सीनियर एसपी प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी ने साहस दिखाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।