Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराChhapra Officials Take Action Against Encroachment City Cleanliness Drive Launched

डाक बंगला रोड में अतिक्रमण हटाने के लिए सड़क पर उतरे अफसर

युक्त सुनील कुमार पांडेय व अन्य पेज तीन पर छपरा, एक संवाददाता। डाक बंगला रोड में अतिक्रमण हटाने के लिए शनिवार को निगम के अफसर एक्शन मोड में सड़क पर उतरे। डीएम अमन समीर के निर्देश पर नगर आयुक्त सुनील...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 23 Nov 2024 09:12 PM
share Share

छपरा, एक संवाददाता। डाक बंगला रोड में अतिक्रमण हटाने के लिए शनिवार को निगम के अफसर एक्शन मोड में सड़क पर उतरे। डीएम अमन समीर के निर्देश पर नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय ने अपने अधीनस्थ अफसर और कर्मियों के साथ बैठक कर त्वरित गति से शहर के सभी मार्गो से अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया। इस पर अफसर व कर्मियों ने बैठक की व अतिक्रमण हटाने के लिए एक्शन मोड में सड़क पर उतर गए। इसके लिए टीम भी गठित की गयी है। सफाई एजेंसी को शहर के सभी मुख्य पथों की सफाई स्पेशल पांच वाहनों से युद्ध स्तर पर कराने को कहा गया ताकि शहर के मुख्य पथों पर कहीं कचरा नहीं दिखे। शहीदों के स्मारक की भी सफाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया I अवैध बैनर व होर्डिंग को हटाया जायेगा ब्रह्मपुर से लेकर भिखारी ठाकुर चौक तक सभी मुख्य पथों पर सफाई व अतिक्रमण हटाने के लिए गठित टीम के माध्यम अवैध बैनर व होर्डिंग को हटाया जायेगा। नगर आयुक्त ने शहर के सभी दुकानदारों से आग्रह किया कि वे अब अपनी दुकान के पास स्वयं का डस्टबिन रख लें। ऐसा नहीं करने पर उन्हें 500 से 5000 रुपये तक का आर्थिक दंड भरना पड़ेगा। वहीं सफाई निरीक्षक व सफाई एजेंसी को सख्त आदेश दिया गया कि अगर सफाई से सम्बंधित कोई भी शिकायत आती है तो इसके लिए सफाई निरीक्षक व सफाई एजेंसी को जिम्मेवार ठहराया जायेगा I अगर कहीं भी मुख्य पथों पर जलजमाव है तो वे तुरंत इसकी सूचना स्वच्छता पदाधिकारियों को दें ताकि जलजमाव दूर करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सके। मुख्य पथों के दोनों किनारे लगेगी स्ट्रीट लाइट शहर में लाइटिंग की व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त रखने व ब्रह्मपुर तक मुख्य पथों के दोनों किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए नोडल पदाधिकारी अभय कुमार को आदेश दिया गया I मुख्य सड़क पर पानी का छिड़काव प्रतिदिन कराने के लिए सफाई एजेंसी को आदेश दिया गया I बैठक में उप नगर आयुक्त अजीत कुमार, सिटी मैनेजर, अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, स्वछता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सहायक अभियंता, राज श्री,सुनी शर्मा, कनीय अभियंता, अभय कुमार,सहायक टाउन प्लानर अनीश राय,सफाई निरीक्षक, असगर अली, अखिलेश राय,चंद्रमोहन यादव,सुमित कुमार व सफाई एजेंसी के मैनेजर प्रवीण कुमार तथा राजेश कुमार उपस्थित थे I

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें