Hindi NewsBihar NewsChapra NewsChhapra Municipality Demolishes Illegal Structures Near Homeopathic College

गुदरी बाजार नाले पर बनाई गई अस्थायी संरचना को जेसीबी से किया गया ध्वस्त

छपरा के गुदरी बाजार के पास नगर निगम ने नाले पर अस्थायी संरचना को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भेजा गया था, लेकिन समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया गया। नगर आयुक्त और पुलिस बल...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 10 May 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
गुदरी बाजार नाले पर बनाई गई अस्थायी संरचना को जेसीबी से किया गया ध्वस्त

छपरा, एक संवाददाता। शहर के गुदरी बाजार के निकट होमियोपैथिक कॉलेज के पास नगर निगम के नाले की जमीन पर अस्थायी की गई संरचना को निगम ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। इसके पहले नाले से अतिक्रमण हटाने के लिए निगम की ओर से नोटिस भेजी गयी थी। इसे 48 घंटे के अंदर ध्वस्त कर समस्त मालवा को नाला के संपूर्ण भूखंड से हटाने का निर्देश दिया गया था। उक्त समय अवधि के उपरांत भी अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। नगर निगम की नाले की संपूर्ण भूखंड पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थल पर शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी उप नगर आयुक्त सुनील कुमार ,पुलिस अवर निरीक्षक विद्यानंद ठाकुर व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।नगर

निगम से जेसीबी, ट्रैक्टर व पर्याप्त संख्या में मजदूर लगाया गया।अतिक्रमण स्थल को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है। समस्त मलबा हटा दिया गया है जिससे आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें