Hindi NewsBihar NewsChapra NewsChhapra Municipal Corporation Announces Auction Dates for Eight Markets March 2025

निगम क्षेत्र के आठ सैरातों की डाक 11 मार्च को होगी

छपरा नगर निगम ने आठ सैरातों की डाक 11 मार्च 2025 को निर्धारित की है। यह डाक वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए होगी, जो 01.04.2025 से 31.03.2026 तक चलेगी। यदि पहली तिथि पर डाक सम्पन्न नहीं हुई, तो दूसरी तिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 22 Feb 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
निगम क्षेत्र के आठ सैरातों की डाक  11 मार्च को होगी

छपरा,एक संवाददाता। निगम क्षेत्र के आठ सैरातों की डाक 11 मार्च को नगर आयुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में होगी। जो डाक वित्तीय वर्ष 2025-26 यानी की एक साल के लिए होगी। इसकी अवधि 01.04.2025 से 31.03.2026 तक होगा । उक्त डाक 11.03.2025 को 11.00 बजे पूर्वाह्न में की जायेगी। उक्त तिथि को डाक सम्पन्न नहीं होने की स्थिति में द्वितीय तिथि 17. 03.2025 व तृतीय तिथि 20.03.2025 को निर्धारित की गई है। जिन सैरातों की डाक होनी है उनमें गुदरी बाजार चुंगी,सरकारी बाजार चुंगी,बैलगाड़ी, ट्रैक्टर द्वारा भूसा व लकड़ी की चूंगी,मवेशी वधगृह करीमचक, श्री नंदन पथ को-ऑपरेटिव बैंक भवन के सामने खाली जमीन पर पार्किंग स्थल ,सलेमपुर चौक से सिविल कोर्ट गेट तक जाने वाले पथ में घोष मिष्ठान के सामने खाली जमीन पर पार्किंग स्थल,छपरा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत होर्डिंग व कियोक्स, पोस्टर, बैनर विज्ञापन शुल्क वसूली का अधिकार 46 रूपये प्रति वर्गफीट के दर से की जायेगी। वहीं साढ़ा ढ़ाला फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे मछली बाजार की भी डाक की जायेगी।निर्धारित सैरातों की डाक निम्न शत्तों के अधीन सभी योग्य व इच्छुक डाक वक्ताओं (प्रतिभागियों) के लिए सुरक्षित जमा राशि के भुगतान के बाद ही खुलेगी । प्रथम तिथि पर किसी अपरिहार्य कारणवश डाक नहीं होने की स्थिति में डाक अगली तिथि को होगी। जो डाक निष्पादन तक चलती रहेगी। वही डाक बोलने के लिए जमानत की राशि डाक की तिथि से एक दिन पूर्व छपरा नगर निगम कार्यालय में डीडी,नगद के रूप में 4:30 बजे अपराह्न तक जमा किया जायेगा। किसी भी प्रकार के वाद-विवाद की स्थिति में व्यवहार न्यायालय छपरा द्वारा लिया गया निर्णय ही मान्य होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें