Hindi NewsBihar NewsChapra NewsChhapra Lawyers Protest Against Advocate Law Amendment 2025

अधिवक्ता कानून संशोधन के विरोध में वकीलों का प्रदर्शन

छपरा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता कानून संशोधन 2025 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी जताते हुए विधि मंडल में बैठक की और बिल वापस लेने का संघर्ष करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 22 Feb 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता कानून संशोधन के विरोध में  वकीलों का प्रदर्शन

छपरा, एक संवाददाता। छपरा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता कानून संशोधन 2025 के खिलाफ कोर्ट कैंपस स्थित राजेंद्र स्मारक के पास विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी जतायी। इसके बाद विधि मंडल के प्रांगण में एक बैठक आयोजित कर इस बिल को वापस करने के लिए संघर्ष का ऐलान किया। अध्यक्षता जिला विधि मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष सियाराम सिंह ने की। अधिवक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार इस विल को वापस करने में कोताही बढ़ती तो संपूर्ण न्यायिक कार्य का अधिवक्ता बहिष्कार करेंगे। अधिवक्ता राजेश्वर प्रसाद ने कहा कि यह बिल लोकतंत्र पर कुठाराघात करने का समान है। अधिवक्ता संतोष पांडे ने कहा कि जब तक इस बिल को वापस नहीं किया गया तब तक लड़ाई जारी रहेगी। अधिवक्ता सियाराम सिंह ने कहा कि अधिवक्ता न्यायपालिका का स्तंभ है और इनके खिलाफ लाया गया बिल फासीवादी सोच से काम नहीं है। मधुसूदन प्रसाद मंडल, रविंद्र प्रसाद, भीष्म प्रसाद ,गोविंद माझी, प्रवीण कुमार, नासिर खान, मिथलेश शर्मा मधुकर, अमरेंद्र सिंह, विश्व मोहन सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, आशुतोष कुमार शर्मा, मनीष कुमार शर्मा व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें