Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराChhapra Launches CCTV Surveillance Initiative to Combat Crime and Improve Air Quality

शहर के महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये निगम: डीएम

शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 189 तक पहुंचा, 100 के नीचे लाने का निर्देशशहर के महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये निगम: डीएम

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 22 Nov 2024 09:29 PM
share Share

छपरा, एक संवाददाता। शहर के महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर अपराध,बाइक चोरी समेत अन्य चीजों पर अब नियंत्रण किया जायेगा। डीएम अमन समीर ने कलेक्ट्रेट सभागार में निगम, बुडको, कंसलटेंट एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को बैठक कर इन कार्यों पर अविलंब पहल करने का निर्देश दिया है। नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय को शहर की साफ-सफाई, अतिक्रमण हटाने, फुटपाथी विक्रेताओं को व्यवस्थित करने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, रोशनी की व्यवस्था करने समेत अन्य कार्यों के लिए प्रत्येक सेक्टरों में कर्मी व अफसरों को जिम्मेदारी निर्धारित कर नामित करने को कहा गया ताकि नामित पदाधिकारी अपने सेक्टर के अंतर्गत ही इन सभी चीजों को व्यवस्थित तरीके से कार्य करा सकें। प्रत्येक सेक्टर में एक अभियंता भी टैग रहेंगे। डीएम ने कहा कि शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 189 तक पहुंच गया है। इससे आम जनमानस पर इसका कुप्रभाव पड़ेगा। इसको 100 के नीचे लाने की जरूरत है। पानी का छिड़काव समेत अन्य कार्यों से इसपर नियंत्रण किया जा सकता है। एयर क्वालिटी इंडेक्स का मान जितना अधिक होगा, वायु प्रदूषण भी उतना ही अधिक होगा। इससे स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं भी बढ़ेगी। उदाहरण के लिए 50 या उससे कम का एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है। बैठक में महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता,नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, कंसलटेंट एजेंसी के प्रतिनिधि, बुडको के अभियंता समेत नगर निगम के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। एक महीने तक विशेष अभियान चलाकर नालों से हटाया जायेगा अतिक्रमण डीएम ने कहा कि नाले से अतिक्रमण हटाने के लिए एक महीने तक विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया। शहरी व सीमावर्ती ग्रामीण इलाकों में नाले पर अतिक्रमण के कारण नाला की उड़ाही नहीं हो पा रही है। इससे कई मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। चौक- चौराहों व मुख्य सड़कों पर गंदगी फैलाने, सरकारी संपत्तियों पर पोस्टर-बैनर लगाने वालों के खिलाफ लगातर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। फुटपाथ को व्यवस्थित कर एक प्रकार की दुकानों के लिये एक जगह निर्धारित करने को लेकर पहल करने को कहा गया।डीएम ने कहा कि अगर व्यवसायी अपने प्रतिष्ठान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे तो विधि व्यवस्था में भी काफी सहयोग मिलेगा। साथ लगाएं अवैध पोस्टर, बैनर व दुकानों के आगे लगे होर्डिंग पर कार्रवाई शहर को नौ सेक्टर में बांटकर अफसरों की गई प्रतिनियुक्ति छपरा, एक संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में लगे अवैध पोस्टर, बैनर व दुकानों के आगे लगे होर्डिंग को हटाने के लिए निगम प्रशासन ने पहल शुरू कर दिया है। ज़िला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश को नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय ने गंभीरता से लिया है। नगर आयुक्त ने नगर क्षेत्र के मुख्य पथ को छह सफ़ाई निरीक्षक को हटाने के लिए निर्देश दिया है । इस कार्य के वरीय प्रभार में सहायक टाउन प्लानर अनीश कुमार को लगाया गया है । नगर आयुक्त द्वारा दिये गये पत्र में स्पष्ट किया गया है कि बिहार संपत्ति विरूपण अधिनियम 1985 के तहत पांच साल क़ैद अथवा जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान के तहत ऐसे लोगो व एजेंसी को चिन्हित कर करवाई भी की जायेगी । इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्रो में साफ़- सफ़ाई, अतिक्रमण, पाइप लीकेज, लाइट की समस्या को सुधारने के निर्देश के आलोक में नगर आयुक्त द्वारा नगर क्षेत्रों को नौ भागों में बांट कर कुल नौ पदाधिकारी को इसके निरीक्षण के लिए लगाया गया है । - विधायक व एसडीओ ने 453 नये राशन कार्ड का किया वितरण तरैया, एक संवाददाता। तरैया प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन कक्ष में शिविर लगाया विधायक जनक सिंह व एसडीओ डॉ प्ररेणा सिंह ने संयुक्त रूप से प्रखंड में बने नये राशन कार्ड का वितरण किया। समारोह में विधायक ने वृद्ध महिला कार्डधारी रामयती देवी को व एसडीओ ने वृद्ध महिला कार्डधारी ज्योति देवी को गुलदस्ता से सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि गरीबों के घरों में भोजन की व्यवस्था बनी रहे, इसलिए केंद्र सरकार नए राशन कार्ड बनाकर गरीबों को दे रही है। कार्डधारियों को अपने-अपने बच्चे को स्वच्छ रखने व शिक्षा से जोड़ने की अपील की । बीडीओ को निर्देश दिया कि शीघ्र विकासमित्र व कृषि सलाहकारों के साथ बैठक कराने को कहा। एसडीओ ने अपने संबोधन में कहा कि राशनकार्ड नि:शुल्क बन रहा है। शिविर में बीडीओ विभु विवेक,एमओ काजल दिनेश तिवारी,प्रमुख प्रतिनिधि धनबीर कुमार सिंह बिकू,मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, मुखिया तारकेश्वर सिंह, मुखिया ओमप्रकाश राम,डीलर संघ के सचिव रणधीर कुमार सिंह,डीलर मिस्टर अली, रवीन्द्र मांझी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें