मरजेंसी में इंजेक्शन उपलब्ध फिर भी भर्ती मरीज से बाहर से मंगवाया इंजेक्शन
परिजन से ₹500 में मंगवाया इंजेक्शन फोटो 2 घटना के बारे में जानकारी देते छपरा सदर अस्पताल में पीड़ित मरीज के परिजन छपरा, हमारे संवाददाता। सरकार चाहे लाख दावे करे लेकिन स्वास्थ्य विभाग में सुधार संभव...
छपरा, हमारे संवाददाता। सरकार चाहे लाख दावे करे लेकिन स्वास्थ्य विभाग में सुधार संभव नहीं है। सदर अस्पताल की व्यवस्था के बारे में मरीज खुद बयां कर रहे हैं। अब डॉक्टर बाहर की दवा नहीं मंगवा रहे हैं बल्कि वहां ड्रेस कोड पहने कुछ ऐसे लोग हैं जो मरीज से बाहर से दवा मंगा रहे हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर राउंड लेने के दौरान मरीज के पास पहुंचे तो पूछा कि कौन-कौन सी दवा लगी है। इतने में मरीज का कहना था कि बाहर से जो दवा आयी है उसका इस्तेमाल किया गया है। इस पर भौचक रह गए डॉक्टर ने कहा कि सदर अस्पताल में यह इंजेक्शन उपलब्ध है फिर आपने बाहर से क्यों मंगवाई। मरीज के परिजन का जवाब था अस्पताल के एक स्वास्थ्य कर्मी ने ही मंगवाया है। ड्यूटी में मौजूद डॉ हरेंद्र कुमार बताते हैं कि सदर अस्पताल में यह एंटीबायोटिक इंजेक्शन उपलब्ध था। आखिर क्यों बाहर से मंगाया गया। मालूम हो कि जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के चेतन छपरा के नारायण टोला की रहने वाली तारा देवी की सांस फूल रही थी और उन्हें शनिवार की रात में भर्ती कराया गया था। सुबह में उनके परिजनों से इंजेक्शन मंगाया गया। -- आर्केस्ट्रा की डांसर नीचे उतर कर डांस नहीं की तो पीटा छपरा हमारे संवाददाता। जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरेजा गांव के रहने वाला मनोज प्रसाद को इस गांव के कुछ लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया व 45000 रुपए छीन लिए। गंभीर रूप से जख्मी ने सदर अस्पताल में बताया कि वह एकमा अचल कार्यालय का आदेशपाल है। उनकी बेटी की शादी 22 से नवंबर को थी। उसमें आर्केस्ट्रा आया था। गांव के ही कुछ लोगों ने आर्केस्ट्रा में डांस कर रही नर्तकी को नीचे उतार कर डांस करने के लिए दबाव बनाया जब इसका विरोध किया गया तो, उन लोगों ने बरेजा बाजार पर शनिवार की संध्या चारों तरफ से घेर कर लाठी - डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया । उनके पास से बुकिंग के पैसे छीन लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।