Hindi NewsBihar NewsChapra NewsChhapra Encroachment Removal Drive Led by SDO on Station Road

स्टेशन रोड से अतिक्रमण हटाया गया, आधा दर्जन दुकानदारों का लगा जुर्माना

छपरा में शनिवार को भगवान बाजार स्टेशन रोड से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया, जिसका नेतृत्व सदर एसडीओ लक्ष्मण तिवारी ने किया। पुलिस ने लगभग आधा दर्जन दुकानदारों को थाना भेजा, जहाँ नगर निगम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 10 May 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
स्टेशन रोड से अतिक्रमण हटाया गया, आधा दर्जन दुकानदारों का लगा जुर्माना

छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के भगवान बाजार स्टेशन रोड से अतिक्रमण को शनिवार को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने का अभियान का नेतृत्व सदर एसडीओ लक्ष्मण तिवारी कर रहे थे। भगवान बाजार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे। स्टेशन रोड में ठेला लगाकर फल बेचने वाले और खाने-पीने का सामान बेचने वाले करीब आधा दर्जन दुकानदारों को एसडीओ ने थाना भेज दिया वहां नगर निगम के द्वारा फाइन काटा गया। मालूम हो कि स्टेशन रोड के दोनों साइड में दुकान लगाए जाने की वजह से आम से लेकर खास लोग परेशान होते हैं और कई लोगों की ट्रेन भी छूट जाती है।

लोगों की शिकायत रहती है कि इस पर प्रशासन की ओर से कभी कभार कार्रवाई की जाती है। अगर नियमित अभियान चलाया जाता तो लोगों को परेशानी नहीं होती और स्टेशन पहुंचने में काफी सहूलियत होती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें