Hindi NewsBihar NewsChapra NewsCentral Inspection Team Evaluates Cleanliness for Swachh Survekshan 2024-25 in Chapra
केंद्रीय स्वच्छता टीम ने कम्यूनिटी टॉयलेट समेत वार्डो की जांच की
छपरा में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के लिए केंद्रीय जांच टीम पहुंची। टीम ने कमर्शियल, रेजिडेंशियल, और कम्युनिटी टॉयलेट्स की जांच की। निगम के अधिकारी भी मौजूद थे। टीम सभी वार्डों की जांच कर केंद्र को...
Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 8 March 2025 10:46 PM

छपरा, एक संवाददाता। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के लिए दो सदस्यीय केंद्रीय जांच टीम छपरा पहुंची व कमर्शियल, रेजिडेंशियल, कम्युनिटी टॉयलेट ,हाउस होल्डिंग, वार्डों के सड़कों का जांच की। टीम के साथ निगम के अफसर व कर्मी भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार टीम सभी वार्डों में जांच कर स्वच्छता सर्वे की रिपोर्ट केन्द्र को सौपेगी। निगम के अफसर फिलहाल जानकारी देने से बचते रहे। परसा, सोनपुर,एकमा समेत अन्य कई नगर पंचायतों में जांच चल रही है। इधर वार्ड के लोगों से स्वच्छता टीम से भी कहीं कहीं सवाल पर नोक झोंक हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।