Hindi NewsBihar NewsChapra NewsCelebration Turns Violent Wedding Shooting and Firing Incident Leaves Announcer Injured

बारात के ऑर्केस्ट्रा में चली गोली, कलाकार जख्मी

जख्मी को पीएमसीएच किया गया रेफर, पुलिस ने शुरू की जांच गों ने बताया कि रात करीब 2 बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने फरमाइशी गीत की मांग को लेकर आक्रोशित होकर हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग की चपेट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 12 May 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
 बारात के  ऑर्केस्ट्रा में चली गोली, कलाकार जख्मी

जख्मी को पीएमसीएच किया गया रेफर, पुलिस ने शुरू की जांच मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा खुर्द में रविवार की देर रात एक शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा में हर्ष फायरिंग की गई जिसमें एनाउंसर को गोली लग गई। गोली लगने से एनाउंसर गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने बताया कि रात करीब 2 बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने फरमाइशी गीत की मांग को लेकर आक्रोशित होकर हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग की चपेट में आकर मिर्जापुर निवासी ऑर्केस्ट्रा में बतौर एनाउंसर का काम कर रहे रियाजुद्दीन जख्मी हो गए। इनके लोगों ने तुरंत घायल रियाजुद्दीन को मढ़ौरा रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से फायरिंग करने वाले एक युवक की बाइक जब्त की है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में शामिल चार से पांच संदिग्ध युवकों की पहचान कर ली है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हालांकि इस घटना को लेकर अब तक घायल रियाजुद्दीन की ओर से कोई लिखित प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार का कहना है कि हर्ष फायरिंग जैसी घटनाएं कानून के खिलाफ हैं और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। - - शादी समारोह में भोज को लेकर विवाद,दूल्हा एवं दुल्हन के भाई को पीटा दाउदपुर(मांझी)। मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में रविवार को आरा से आई बारात में भोज खाने को लेकर विवाद हो गया। अगले दिन विदाई के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई, जिसमें दूल्हा समेत कई लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। मिली जानकारी के अनुसार आरा जिला के जानकी बाजार से बारात आई थी। रात्रि में भोजन को लेकर दोनों पक्षों के साथ विवाद हो गया था। उसे शांत कराया गया। फिर शादी की रस्म पूरी होने के बाद सोमवार को दुल्हन की विदाई भी कर दी गई थी। बारात दुल्हन लेकर लौट रही थी। इसी बीच मांझी थाना के सलेमपुर गांव के समीप बारात में शामिल कुछ लोगों ने रास्ते में ही दुल्हन के भाई के साथ विवाद शुरू कर दिया। बाद में इसकी सूचना मांझी थानाध्यक्ष अमित कुमार को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली और दोनों पक्ष के थाना पर पहुंचे जहां समझा- बुझाकर मामले को शांत कराया गया और दुल्हन के साथ बारात को विदा कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले को लेकर किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं की है। युवती से जबदस्ती करने का विरोध करने पर किया घायल तरैया, । थाना क्षेत्र के नरायणपुर गांव में घर में घुस चाकू दिखाकर युवती से कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती की कोशिश की गयी व विरोध पर मां बेटी को घायल कर दिया है। इस सम्बंध में पीड़िता मंजू देवी ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर रामजन्म राय,महेश राय,शोभन राय, कृष्णा राय को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि बेटी शोर मचाई तो हम जाकर विरोध की तो मां बेटी को चाकू से मार घायल कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। परसा:नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए भूमिपूजन-फोटो परसा,एक संवाददाता। परसा नगर पंचायत के वार्ड चौदह स्थित मोहम्मदपुर में 9 जून से होने वाले नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर सोमवार को भक्तिमय माहौल में बुद्ध पूर्णिमा के दिन भूमि पूजन किया गया।पूजन विधि और गायत्री मंत्र की ध्वनि से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया।कर्मकांड गायत्री विधि से भूमिपूजन कराने वाले गायत्री परिवार के शंभू सिंह,मोहर लाल सिंह,शिक्षक रघुवीर राय शिक्षक रामगोपाल राय,उमेश श्रीवास्तव,मनीष वर्मा ,लालबहादुर शर्मा,विकास कुमार,चंदन कुमार,रवींद्र सिंह दिलीप सिंह,प्रभात कुमार सहित कई गायत्री परिवार के सदस्य और ग्रामीण ने इस भक्तिमय मौके पर उपस्थित होकर भूमिपूजन में हिस्सा लिए। यज्ञकर्ता उमेश श्रीवास्तव नें बताया कि महायज्ञ के महज 25दिन बचे हैं।भूमिपूजन कर देवताओं का आह्वान और मंत्रोचारण से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का समावेश किया गया जिससे ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया।यज्ञ से पहले स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसमें नगरपंचायत के कर्मी सहयोग दे रहें हैं। वार्षिक समीक्षा सह पुरस्कार वितरण समारोह छपरा, एक संवाददाता। छपरा प्रधान डाकघर के प्रांगण में वार्षिक समीक्षा बैठक सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया I अध्यक्षता सारण प्रमंडल, छपरा के वरीय डाक अधीक्षक जय प्रकाश द्वारा किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य बिहार डाक प्रमंडल को वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवंटित लक्ष्य प्राप्ति को प्रमंडल के कर्मचारियों के बीच प्रदर्शित करना व वित्तीय वर्ष 2025-26 में सारण प्रमंडल को आवंटित लक्ष्य को पूरा करने की रणनीति पर चर्चा किया गया l सारण पूरे बिहार डाक परिमंडल में वित्तीय वर्ष 2024-25 में आरपीएल आईं के क्षेत्र में चौथा स्थान स्थान प्राप्त किया तथा पीएल आई आधार बनाने और सुधारने एवं डीएमके स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड लेटर में भी बेहतर प्रदर्शन किया है l आधार के क्षेत्र में सारण प्रमंडल गत वर्ष 2023-24 के तुलना में 2024-25 में तीन गुना राजस्व प्राप्त करने में सफल रहा l बेहतर प्रदर्शन के लिए पीएलआइ आरपीएल आईं के क्षेत्र में सम्मानित होने वाले डाक कर्मचारीगण ,अधिरकारीगण क्रमशः उषा कुमारी, सच्चिदानन्द शर्मा, प्रियंका सोनी, कुंदन कुमार एवं बचत खाता के क्षेत्र में सम्मानित होने वाले उप डाकपाल क्रमशः गरखा उप डाकघर , परसागढ़ उप डाकघर एवं एकमा मुख्य डाकघर को वरीय डाक अधीक्षक, सारण प्रमंडल, छपरा के द्वारा सम्मानित किया गया l डाक निरीक्षकंमंच का संचालन विशाल, डाक निरीक्षक (जन शिकायत) ने की l मौके पर उपाधीक्षक पंकज किशोर, वरीय डाकपाल उषा कुमारी, सहायक डाक अधीक्षक दीपक साह , नीरज कुमार, डाक निरीक्षक रजनीश कुमार, बलबीर सिंह, रमेश चंद्रा एवं डाक प्रमंडल के समस्त कार्यालय सहायक, उप डाकपाल तथा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें