Hindi NewsBihar NewsChapra NewsCelebration of Lord Krishna s Birth Anniversary with Grand Procession in Sonpur

विषम परिस्थियों में भी परमात्मा का स्मरण करते रहना चाहिए : अभिषेक जी महाराज

भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर निकली झांकी में भी मानव को परमात्मा का स्मरण करते रहना चाहिए । हमारे सच्चे सखा परमात्मा ही तो हैं। माता- पिता को अपने बच्चों में बचपन से ही बेहतर संस्कार डालना चाहिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 5 Jan 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on

भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर निकली झांकी सोनपुर। संवाद सूत्र यहां के सबलपुर पूर्वी पंचायत के हस्ती टोला स्थित लालू प्रसाद हाई स्कूल परिसर में आगामी 08 जनवरी तक आयोजित होने वाले सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के चौथे दिन रविवार की शाम वृंदावन से पधारे आचार्य अभिषेक जी महाराज को सुनने के लिए महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने अपने प्रवचन में श्रीमद् भागवत कथा के कई प्रसंगों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि विषम परिस्थियों में भी मानव को परमात्मा का स्मरण करते रहना चाहिए । हमारे सच्चे सखा परमात्मा ही तो हैं। माता- पिता को अपने बच्चों में बचपन से ही बेहतर संस्कार डालना चाहिए साथ ही उन्हें अपनी संस्कृति से अवगत कराना चाहिए। प्रभु की अराधना एवं उनकी कथा का श्रवण करने से मानव को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। उन्होंने भागवत कथा के कौनहारा घाट ,गजेन्द्र मोक्ष कथा, बाबा हरिहरनाथ, भगवान राम और भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं समेत कई प्रसंगों की संगीतमय प्रस्तुति कर श्रोताओं का मन मोह लिया। भगवान श्रीकृष्ण का धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें