Hindi NewsBihar NewsChapra NewsCelebrating Babu Veer Kunwar Singh s Legacy in Sonpur National Movement Hero Remembered

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के महान योद्धा थे बाबू वीर कुंवर सिंह

सोनपुर में भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के महान योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 27 April 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के महान योद्धा थे बाबू वीर कुंवर सिंह

सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर में कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के महान योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मनाया गया। वक्ताओं ने उनके जीवन गाथा पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यक्षता भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बबलू ने की । कार्यक्रम को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र सिंह, आशुतोष कुमार रितेश, धनंजय सिंह, सुनील दूबे, महेश कुमार, राजेश कुमार, सत्येन्द्र नारायण सिंह, ज्ञानसागर सिंह, छोटेलाल सिंह समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने संबोधित करते हुए बाबू वीर कुंअर सिंह की गौरव गाथा पर विस्तार से प्रकाश डाला और उन्हें भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का महान योद्धा बताया। धार्मिक नगरी चिरांद में 11जून को होगी गंगा महाआरती डोरीगंज। एक संवाददाता चिरांद में गंगा महाआरती का आयोजन आगामी 11 जून को होगा। चिरान्द का गंगा तट संगम तट के रुप मे सुविख्यात है। रविवार को चिरांद तिवारी घाट स्थित श्रीराम तिवारी के आवासीय परिसर में गंगा महाआरती को लेकर बैठक आयोजित की गई। चिरांद विकास परिषद व गंगा समग्र के सदस्यों नें संयुक्त रूप से हिस्सा लिया। अध्यक्षता चिरांद विकास परिषद के वरिष्ठ सदस्य व गंगा समग्र के सह जिला संयोजक राशेश्वर सिंह द्वारा की गई। परिषद के सचिव श्रीराम तिवारीने कहा हमारे देश में गंगा नदी को बहुत पवित्र माना जाता है और उसको माता का दर्जा प्राप्त है। जन्म से लेकर मृत्यु तक गंगा के जल का हर कार्य में प्रयोग किया जाता है। अगली बैठक अगले रविवार को होगी । विधि व्यवस्था आदि पर चर्चा होगी। बैठक में राशेश्वर सिंह, विपिन बिहारी रमन,मुकेश कुमार सिंह,मोहन पासवान,हरीमोहन सिंह, शुशील पाण्डेय,चंदन कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित हुए। सोनपुर में रेलवे अधिनियम का उल्लंघन करते 15 पकड़े गए आरपीएफ ने अवांछित तत्वों के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान सोनपुर। संवाद सूत्र आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर रविवार को पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान में जवानों ने महिला व दिव्यांग बोगी से यात्रा करते 11 और अवैध वेंडिंग करते 04 वेंडर को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि ग्वालियर से बरौनी जा रही 111023 डाउन बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस और पटना से बरौनी जा रही 63422 डाउन मेमो सवारी गाड़ी में छापेमारी कर महिला व दिव्यांग बोगी में यात्रा करते 11 जबकि अवैध वेंडिंग करते 04 वेंडर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ पूरे मई माह तक चलाएगा सदस्यता अभियान छपरा, एक संवाददाता। बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक राज्य कैंप कार्यालय स्थित नई बाजार में रविवार को हुई। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू ने की ।बैठक में संगठन की मजबूती व विस्तार पर चर्चा हुई। विशेष रूप से बैठक में शिक्षको के विभिन्न समूहों मे बॅट जाने के कारण संघर्ष को कमजोर होना बताया। शिक्षको को एकजुट कर संगठन को सशक्त बनाने का प्रयास हो । इसके लिए पहले चरण में राज्य के जिला व प्रखंड स्तर पर 01 मई (मजदूर दिवस)से 31 मई तक सदस्यता अभियान चलाकर पुराने सदस्यों का नवीनीकरण एवं नये सदस्यों को जोड़ने का काम किया जाएगा।बैठक में तसौवर हुसैन, जितेंद्र कुमार सिंह, सुनील तिवारी, अभिषेक रंजन, संजीव कुमार अमित प्रकाश मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश व अन्य बैठक में मौजूद थे। सोनपुर स्टेशन पर 22 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद धंधेबाज गिरफ्तार सोनपुर। संवाद सूत्र पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर रविवार को छापेमारी कर आरपीएफ ने एक पिट्ठू बैग में रखी 22 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। वहीं छापेमारी के दौरान एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने एसआई पवन कुमार पंकज, राकेश कुमार यादव, सुनील कुमार के सहयोग से किया। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि सोनपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर छापेमारी कर एक पिट्ठू बैग में रखी गयी 22 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। वहीं छापेमारी के दौरान हरिहरनाथ थाना की सोनपुर नगर पंचायत के मीना बाजार निवासी विवेक कुमार नामक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार धंधेबाज को जब्त शराब के साथ आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें