सोनपुर में ओवरब्रिज से गिरी कार, दो लोग जख्मी
सोनपुर। संवाद सूत्र दो यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए तत्काल सोनपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया।...
सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर-छपरा फोर लेन पर रविवार की सुबह नौ बजे सोनपुर थाने के बाकरपुर के समीप जेपी सेतु से पटना से सोनपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक अनियंत्रित कार अचानक ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे सब्जी के खेत में गिर गई। कार में सवार दो यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए तत्काल सोनपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया। उधर कार में आग लग गई। कार धू- धूकर जलने लगी। बाद में दमकल ने पहुंच कर कार में लगी आग बुझाई। घटना स्थल पर थोड़ी देर के लिए अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया। थोड़ी देर के लिए वाहनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। दमकल भी पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल कार सवार रंजन कुमार सीतामढ़ी जबकि रामकृष्णन पटना के रहने वाले बताए गए हैं। उन्हें इलाज के लिए तत्काल सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।