डेरनी में व्यवसायी ने उगाया दो किलो का मशरूम
पैनल की खबरें वी त्रिलोकी साह के चाचा शत्रुघ्न साह ने अपने यहां मशरूम का उत्पादन पहली बार शुरू किया है। मामूली देखरेख के बावजूद मशरूम का उत्पादन काफी अच्छा हुआ है। एक मशरूम दो किलो का हुआ है। त्रिलोकी...
दरियापुर।डेरनी के एक व्यवसायी ने अपने यहां दो किलो वजन का एक मशरूम का उत्पादन किया है । प्रखंड में पहली बार किसी व्यक्ति ने एक मशरूम दो किलो का उगाया है। इसकी यहां खूब चर्चा हो रही है। जानकारी के अनुसार डेरनी के चर्चित समाजसेवी त्रिलोकी साह के चाचा शत्रुघ्न साह ने अपने यहां मशरूम का उत्पादन पहली बार शुरू किया है। मामूली देखरेख के बावजूद मशरूम का उत्पादन काफी अच्छा हुआ है। एक मशरूम दो किलो का हुआ है। त्रिलोकी साह ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा प्रोत्साहित किए जाने के बाद पहली बार थोड़ी सी जगह में इसका उत्पादन शुरू किया हूं लेकिन अब इसे बड़े पैमाने पर लगाऊंगा। सार्वजनिक जगहों पर इनर व्हील सारण ने चिपकाए पर्चे छपरा। सामाजिक संगठन इनर व्हील सारण के महिला सदस्यों ने सार्वजनिक जगहों पर पर्चे चिपकाकर गंदगी फैलाने वाले को नसीहत दी है। पर्चे में बताया है कि गुटखा ,पान मसाला, सिगरेट, तंबाकू खाकर सार्वजनिक जगहों पर गंदगी फैलाने से आम जनमानस को भी बीमारियों का खतरा पहुंच सकता है। अध्यक्ष शिल्पी कुमारी ने अपनी सदस्यों के साथ मिलकर यह अभियान शुरू किया है। पूर्व अध्यक्ष अनु जायसवाल, अनीता राज, तनु जायसवाल, सुषमा गुप्ता, अंकिता जायसवाल, अंजू फैशन, रिंकी सिन्हा , रचना कुमारी व अन्य मौजूद थी। पुण्यतिथि पर प्रवेश द्वार का हुआ उद्घाटन 17 मांझी के बंगरा में समाजसेवी तेजप्रताप सिंह के पुण्य तिथि पर प्रवेश द्वार का उद्घाटन करते सांसद सिग्रीवाल व पूर्व मंत्री गौतम सिंह व अन्य लोग दाउदपुर(मांझी)। मांझी प्रखंड के बंगरा गांव निवासी व समाजसेवी तेजप्रताप सिंह उर्फ भोला सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर परिजनों के सौजन्य से निर्मित प्रवेश द्वार का बुधवार को महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल व पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने विधिवत उद्घाटन किया। सांसद ने कहा कि देश समाज व परिवार के लिए जो लोग कुछ अनूठा कर जाते हैं उन्हीं कुछ गिने चुने लोगों को समाज याद करता है। पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने कहा कि मातृभूमि,मातृभाषा व महापुरुषों का सम्मान करने वाला समाज ही अन्य लोगों के लिए अनुकरणीय होता है। स्थानीय जिला पार्षद फूल सिंह,हेम नारायण सिंह,शिक्षक नेता दिनेश सिंह,प्रो ओम प्रकाश सिंह,मुकेश सिंह,मकेश्वर सिंह,रणविजय सिंह उर्फ धड़ाका सिंह,भानु प्रताप सिंह आदि सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे। अध्यक्षता स्व.सिंह के अग्रज उमाशंकर सिंह ने की व मंच संचालन मनोज पाण्डेय ने किया। मौके पर गायक आलम राज व गायक बादल बवाली ने भजन,निर्गुण व पूर्वी आदि से श्रोताओं के भरपूर मनोरंजन किया। सांसद ने दोनों कलाकारों को व मकेश्वर सिंह ने आगत अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। सलिमापुर स्वास्थ्य केंद्र लगा हेल्थ कैम्प मढ़ौरा, एक संवाददाता। स्थानीय सलिमापुर स्वास्थ्य केंद्र पर एक मुफ्त हेल्थ कैंप लगाकर दर्जनों मरीज की स्वास्थ्य जांच की गई। बुधवार को सलिमापुर स्वास्थ्य केंद्र पर लगाए गए इस हेल्थ कैंप के दौरान दर्जनों लोगों के खांसी, जुकाम , बुखार आदि का जहां इलाज किया गया वहीं सुगर, बीपी और हार्ट के मरीजों की मुफ्त जांच भी की गई। इस कैंप के दौरान कई मरीजों के छाती आदि का एक्सरे भी किया गया। मौके पर सलिमापुर पंचायत के पूर्व मुखिया मुन्ना ठाकुर, राजकुमार तिवारी सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे। प्रतिभा उत्सव के प्रतिभागी को किया सम्मानित छपरा, एक संवाददाता। किलकारी भवन में पिछले दिनों आयोजित प्रतिभा उत्सव प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी राजलक्ष्मी कुमारी को अनिल कुमार मिश्रा को बुधवार को सम्मानित किया गया। मौके पर अमित कुमार सिंह, संदीप कुमार, ध्रुव राज आर्य व अन्य ने राजलक्ष्मी की उज्जवल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।