सोनपुर में बस के धक्का मार देने से दारोगा जख्मी
सोनपुर। संवाद सूत्र गिरफ्तार चालक अनिल मिश्रा को छपरा जेल भेज दिया गया। दारोगा को इलाज के लिए तत्काल यहां के अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन ने बुधवार की शाम में बताया...
सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर- छपरा फोर लेन पर सोनपुर थाने के बाकरपुर से उतर यदुवंशी चौक के समीप मंगलवार की शाम पटना से सीवान जा रही एक बस के धक्का मार देने से सोनपुर थाने में पदस्थापित व सीएम की ड्यूटी में तैनात दारोगा लव कुमार द्विवेदी जख्मी हो गए। उनके हाथ की हड्डियां दो जगह से टूट गई। घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे चालक को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार चालक अनिल मिश्रा को छपरा जेल भेज दिया गया। दारोगा को इलाज के लिए तत्काल यहां के अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन ने बुधवार की शाम में बताया कि सोनपुर- छपरा फोर लेन पर सोनपुर थाने के बाकरपुर से उतर यदुवंशी चौक के समीप सोनपुर थाने में पदस्थापित व सीएम की ड्यूटी में तैनात दारोगा को बस ने धक्का मार दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।