बीएसएनएल कर्मियों ने मांगों के लिए किया प्रदर्शन
बीएसएनएल कर्मचारी अधिकारी संगठन ने अपनी कतिपय मांगों को लेकर कार्यालय के मुख्य गेट पर मंगलवार को प्रर्दशन किया। केन्द्रीय मुख्यालय के आह्वान पर हुए प्रदर्शन में काफी संख्या में कर्मचारियों ने भाग...
बीएसएनएल कर्मचारी अधिकारी संगठन ने अपनी कतिपय मांगों को लेकर कार्यालय के मुख्य गेट पर मंगलवार को प्रर्दशन किया। केन्द्रीय मुख्यालय के आह्वान पर हुए प्रदर्शन में काफी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया। तीन दिनों तक घोषित प्रदर्शन के पहले दिन भी काम काज प्रभावित हुये।
संयुक्त संघर्ष समिति के माध्यम से आहूत प्रदर्शन के बाद समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष जमील अजहर, डीईटी दिलीप कुमार झा, पुरूषोत्तम मिश्रा, एनएफटीई शंकर प्रसाद श्रीवास्तव, धनजी यादव, एपी वर्मा, शिवकांत दुबे, केदारनाथ सिंह शामिल हुए। सभी ने फोरजी स्पेक्ट्रम, तीसरा वेतन संशोधन, सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन संशोधन, मूल वेतन पर पेंशन अंशदान, विसंगतियों को दूर करने, डीटीओ से जमीन बीएसएनएल को स्थानान्तरित करने, आउट सोसिंगं बंद करने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।