Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराBPL Final Match Majhi vs Ekma at Dalal Singh High School Ground

बीपीएल क्रिकेट के फाइनल में एकमा ने मांझी को हराया

दाउदपुर (मांझी) में बीपीएल का फाइनल मुकाबला मांझी और एकमा के बीच खेला गया। मांझी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बनाए, लेकिन एकमा ने लक्ष्य हासिल कर लिया। टुनटुन सिंह को बेस्ट फील्डर, पप्पू को बेस्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 17 Nov 2024 09:04 PM
share Share

दाउदपुर(मांझी)। नगर पंचायत मांझी स्थित दलन सिंह उच्च विद्यालय के खेल मैदान में रविवार को बीपीएल का फाइनल मुकाबला मांझी बनाम एकमा के बीच खेला गया। मांझी के कप्तान राजू यादव उर्फ ब्रेटली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मांझी की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाये। एकमा की टीम निर्धारित 16 ओवर से पहले ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में बेस्ट फील्डर एकमा के टुनटुन सिंह, बेस्ट बैट्समैन पप्पू और मैन ऑफ मैच प्रकाश रहे। सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेटर सैफ रहमान सहित अन्य गणमान्य लोगों ने सम्मानित किया। इस मौके पर युवराज आनंद सिंह,कृष्णा यादव,संदीप यादव,नवाब खान,मुराद खान,न्यूटन सिंह भीम कुशवाहा, नौशाद खान,धनंजय सिंह,आनंद प्रकाश इत्यादि मौजूद थे। मैच का संचालन सुनील कुमार ने किया। समाजसेवी शिक्षाविद् की पुण्यतिथि मनायी गयी अमनौर । समाजसेवी शिक्षाविद् स्व केदार प्रसाद यादव की 10 वीं पुण्य तिथि पूर्व प्राचार्य रामप्रवेश पंडित की अध्यक्षता में मनाई गई। अतिथि जीतेन्द्र यादव व अन्य ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में शामिल बुद्विजीवियों ने उनके कृतित्व व ब्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। हरणारायण प॔चायत के मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह, पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, मुखिया राजीव सिंह, जदयू नेता सुनील सिंह कश्यप, शिक्षक ओसिहर चौधरी, पूर्व जिलापार्षद विक्रमा मांझी , जनसुराज के नेता कुलदीप महासेठ व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें