Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराBook Launch on Maharaja Hari Singh Unveiling Historical Truths

भारतीय इतिहास की अनकही बातों की सच्चाई को लाना जरूरी : सुमित

सोनपुर मेला लोकार्पण करते विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह व अन्य छपरा, नगर प्रतिनिधि। बाबा हरिहरनाथ मंदिर के सभागार में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व धर्म...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 17 Nov 2024 09:07 PM
share Share

छपरा, नगर प्रतिनिधि। बाबा हरिहरनाथ मंदिर के सभागार में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व धर्म जागरण समन्वय के क्षेत्र प्रमुख सूबेदार सिंह द्वारा लिखित पुस्तक जम्मू कश्मीर अधिमिलन के नायक महाराजा हरि सिंह का लोकार्पण हुआ। लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि वामपंथी इतिहासकारों ने भारतीय इतिहास की सच्चाई को सामने नहीं आने दिया तथा अपनी विचारधारा के अनुरूप इतिहास के तथ्यों को प्रेषित किया है। आज इस बात कि आवश्यकता है कि इतिहास के उन अनकही बातों को सामने लाया जाए ताकि लोग उन बातों से अवगत हो सकें। इस दिशा में सूबेदार जी का प्रयास प्रशंसनीय है। बिहार विधान परिषद के उपनेता प्रो. डॉ. राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस पुस्तक को लिखकर सूबेदार जी ने आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया है। कांग्रेस के शासनकाल में निहित स्वार्थ के कारण और व्यक्तिगत रुचि के अनुरूप इतिहास लिखवाया गया जिसके कारण महाराजा हरि सिंह के बारे में लोग कम जान पाए। सूबेदार सिंह ने अपने पुस्तक के परिचय में कहा कि महाराजा हरि सिंह सच्चे राष्ट्रवादी व्यक्ति थे जिन्होंने राष्ट्रहीत में अपने व्यक्तिगत स्वार्थों का बलिदान कर दिया। अगर हरि सिंह नही होते तो आज भारत का मस्तक जम्मू कश्मीर भारत अंग नही होता। हरि सिंह का आचरण भी अनुकरणीय था, उन्होंने अपना सारा जीवन सादगी के साथ जिया एवं सदैव समाज एवं राष्ट्र के लिए काम किया। उन्होंने समाज सुधार के क्षेत्र में छुआ-छूत निवारण और सामाजिक समरसता के लिए गंभीर प्रयास किया। धर्म जागरण समन्वय के प्रान्त संयोजक विजय यादव, प्रशिद्ध कथावाचक पूज्य साध्वी लक्ष्मी माता, हरिहरनाथ मंदिर के अर्चक सुशील चन्द्र शास्त्री एवं आचार्य पवन ओझा ने अपने विचार प्रकट किए। पुस्तक लोकार्पण समारोह कार्यक्रम में श्री भारती वेद-विद्या गुरुकुलम के आचार्य रौशन पाण्डेय के नेतृत्व में बच्चों ने मंत्रोच्चार एवं शंखवादन कर दीप प्रज्वलन कराया, जिसका संचालन भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी व मुकुन्द राव शोध संस्थान के सह निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन बाबा हरिहरनाथ मन्दिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष व संकट मोचन मंदिर समिति के अध्यक्ष बिनोद सिंह सम्राट ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकुन्द राव शोध संस्थान के निदेशक मिथिलेश सिंह, प्रान्त परियोजना प्रमुख संजय कुमार सिंह, सह परियोजना प्रमुख किमी आनंद पाण्डेय, सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह, भाजपा नेता प्रो. डॉ. अजीत कुमार सिंह, जिला सह संयोजक राजेश कुमार सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह, प्रान्त पूर्णकालिक प्रमुख संत रविदास, प्रान्त संस्कृतिक प्रमुख कृष्ण कुमार मिश्र, मनीष कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें