Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराBLO Training Held in Dighwara Voter Registration and Gender Ratio Focused

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के बारे में दी जानकारी

दिघवारा में बीडीओ अमरनाथ की अध्यक्षता में बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। 102 बूथों के बीएलओ ने प्रशिक्षण में भाग लिया। नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, सुधार करने और लिंगानुपात को ठीक करने पर चर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 25 Oct 2024 10:08 PM
share Share

दिघवारा निसं। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ अमरनाथ की अध्यक्षता में बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसमें 102 बूथों के बीएलओ शामिल हुए। बीडीओ अमरनाथ कुमार ने प्रशिक्षण में शामिल होने वाले सभी बीएलओ को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के बारे में विस्तार से बताया और हर बीएलओ को टीम भावना के साथ मनोयोग से काम करने की बात कही। 1 जनवरी 2025 तक अर्हता प्राप्त करने वाले मतदाताओं से नया आवेदन लेने पर भी चर्चा हुई।इसके अलावा नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के साथ सुधार करने और मृत या दूसरे कारणों से हटने वाले मतदाताओं का नाम हटाने का निर्देश दिया गया।बीडीओ ने मतदाता सूची में पुरुष महिला के लिंगानुपात को ठीक करने की बात कही और कहा कि महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने पर भी विशेष ध्यान देना है। उन्होंने 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं का नाम प्रमुखता से जोड़ने की बात कही। उधर मास्टर ट्रेनर नसीम अहमद ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य करने के तरीकों के बारे में बीएलओ को जानकारी दी । प्रशिक्षण में यह भी बताया कि मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 29 अक्टूबर को किया जाएगा। बैठक के दौरान बीएलओ ने अपनी अपनी बातों को रखा और टीम भावना से काम करने की बात कही। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी बीएलओ को 2,3,23 और 24 नवंबर को अपने अपने बूथों पर विशेष कैंप लगाकर मतदाताओं का नाम जोड़ने का निर्देश दिया गया। बैठक में रागिनी कुमारी,मास्टर ट्रेनर सुशील कुमार के अलावे वीरेंद्र कुमार सिंह,अनिल सिंह,चंदन कुमार सिंह,गोपाल सिंह,मिंटू कुमार,अमरेंद्र कुमार अनुराग,वीर अभिमन्यु, मृत्युंजय कुमार,राजकुमार,इंदीवर कुमार सुमन,अरविंद कुमार,देव कुमार पंडित,तारकनाथ गुप्ता,मो.कादिर हसन,उमेश कुमार,एजाजुल हक,संजीव कुमार सिंह आदि कई बीएलओ मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें