मां-बेटे से 20 हजार नगद छीने
दिघवारा में सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने बैंक से 20,000 रुपये की निकासी कर लौट रहे मां-बेटे से छिनैती की। पीड़ित अमित कुमार शर्मा और उनकी मां मीरा देवी बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालकर जा रहे थे।...
दिघवारा निसं। थाना क्षेत्र के हेमतपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने बैंक से राशि की निकासी कर घर लौट रहे मां-बेटे से 20 हजार नगद की छिनैती कर फरार हो गए। पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है। पीड़ित युवक दरियापुर थाना क्षेत्र के सज्जनपुर मटिहान पंचायत के सज्जनपुर मटिहान गांव निवासी हरिनारायण शर्मा के पुत्र अमित कुमार शर्मा बताये गये हैं। मिली जानकारी के अनुसार अमित दिघवारा के बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 20 हजार की राशि निकालकर अपनी मां मीरा देवी के साथ अपने घर लौट रहा था। इसी बीच बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी झपट्टा मार झोला में रखी राशि छीनकर फरार हो गए। समाचार प्रेषण तक पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी थी और पेट्रोल पंप के समीप लगी सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही थी। पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।