Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBihar University Adjunct Professors Demand Service Adjustment from Deputy CM

सेवा समायोजन को लेकर डिप्टी सीएम से मिले अतिथि सहायक प्राध्यापक

पेज छहवा समायोजन को लेकर बिहार विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ का एक प्रतिनिधि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलकर अपनी मांगों से संबंधित मंगलवार को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 15 April 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
सेवा समायोजन को लेकर डिप्टी सीएम से मिले अतिथि सहायक प्राध्यापक

छपरा, एक संवाददाता। सेवा समायोजन को लेकर बिहार विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ का एक प्रतिनिधि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलकर अपनी मांगों से संबंधित मंगलवार को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें पुष्प गुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया। अतिथि सहायक प्राध्यापकों की मांगों को लेकर डिप्टी सीएम ने सभी प्राध्यापकों को आश्वासन दिया कि आपकी मांग जायज है। शिक्षा मंत्री और अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग से बात कर अन्य राज्यों की तरह सेवा को समायोजन करने की दिशा में पहल करेंगे। उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष डॉ कामेश्वर झा ने कहा कि मांग बिल्कुल सही है और आने वाले भविष्य में समायोजन पर सरकार पहल अवश्य करेगी। शिक्षा समिति के उपसभापति ने कहा कि शिक्षा समिति की विधान परिषद में होने वाली बैठक की तैयारी हो रही है। उसमें यह मांग बिल्कुल रखी जाएगी। शिक्षा समिति के सभी सदस्य अपनी-अपनी बातों को रखेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि निश्चिंत पूर्वक अपने कार्य को करते रहें। सभी के मुद्दों पर सरकार विचार कर रही है और जल्द ही इस पर निर्णय लेगी। अतिथि सहायक प्राध्यापकों का प्रतिनिधिमंडल विधान परिषद सदस्य संजीव कुमार से भी मिला ।उन्होंने कहा कि शिक्षा समिति की बैठक में इस मुद्दे को मजबूती से रखेंगे। उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सफलता अवश्य मिलेगी। प्रतिनिधि मंडल में जेपी विवि के अध्यक्ष डॉ हरिमोहन , डॉ. आदित्य कुमार,आनन्द, डॉ. मुकेश कुमार निराला, डॉ. तहफिजुर रहमान,डॉ.अजय कुमार, मो.फिरोज़ आलम,पूजा सिन्हा, डॉ. सरस्वती , मो.शामें अली, डॉ.विभा रानी व अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें