Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराBihar Teachers to Boycott Competency Exam Amid Wage Concerns and Tax-Free Film Demand

तृतीय सक्षमता परीक्षा में भाग नहीं लेंगे नियोजित शिक्षक

छपरा में नियोजित शिक्षकों ने तृतीय सक्षमता परीक्षा में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू ने कहा कि यह परीक्षा उनकी सेवा अवधि को समाप्त करती है और प्रोन्नति में भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 24 Nov 2024 09:17 PM
share Share

छपरा, एक संवाददाता। तृतीय सक्षमता परीक्षा में नियोजित शिक्षक अब भाग नहीं लेंगे। पटना में आयोजित बिहार शिक्षा एकता मंच की बैठक के बाद बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार एकता मंच के मंडल सदस्य उदय शंकर गुड्डू ने रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सक्षमता परीक्षा नियोजित शिक्षकों के वर्षों की सेवा अवधि को समाप्त करती है । साथ ही प्रोन्नति से मिलने वाले वेतन उन्नयन के लाभ से भी वंचित करती है। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक भी अपनी सेवाओं के दरम्यान प्रोन्नति नहीं होने की स्थिति में विशिष्ट शिक्षक होने के लिए किसी भी परिस्थिति में नियुक्ति पत्र नहीं लेंगे । बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों को 9300-34800 का नियमित वेतमान व सहायक शिक्षक का दर्जा की घोषणा नहीं करती है तो बिहार शिक्षक एकता मंच आंदोलन की रणनीति तय करेगा। द साबरमती रिपोट्र्स फिल्म पर टैक्स फ्री करे सरकार छपरा, एक संवाददाता। राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र चौहान,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह क्रांति व राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने एक बयान जारी कर द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से की है। गोधरा कांड पर बनी इस फिल्म में सच्ची कहानी को चित्रित किया गया है। देशभर के लोगों के बीच यह फिल्म पसंद की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें