Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBihar School Launches Self-Defense Training for Girls

छात्राओं को कराटे की ट्रेनिंग हुई शुरू

बिहार शिक्षा परियोजना विभाग के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाजितपुर में आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्राचार्य विकास कुमार की देखरेख में छात्राओं ने कराटे का महत्व समझा और इसे शारीरिक, मानसिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 16 Jan 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on

परसा,एक संवाददाता। बिहार शिक्षा परियोजना विभाग के तत्वावधान में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाजितपुर रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य विकाश कुमार की देखरेख में शुरू हुए इस प्रशिक्षण में विद्यालय की नामांकित छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। उन्होंने कराटे के महत्व के बारे में छात्राओं को अवगत कराते हुए इसे सिर्फ शारीरिक सुरक्षा के लिए ही नहीं बल्कि मानसिक और भावनात्मक सशक्तिकरण के लिए प्रभावी और उपयोगी बताया। वहीं प्रशिक्षक आकाश कुमार ने कठिन परिस्थितियों में साहस और आत्मनिर्भरता के साथ प्रतिक्रिया करते हुए आवश्यक बताया। शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह,अनिल कुमार चौधरी,प्रमोद कुमार,एसएम इमरान अहमद, गणेश राय,नवल किशोर राय,रजनीश विश्वकर्मा, नगीना लाल मांझी,अनुपम पाठक,ओम प्रकाश यादव,अंजना कुमारी,विकास कुमार,राखी कुमारी, सुजीत कुमार,सत्य कुमार साह,अवधेश कुमार मांझी समेत अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें