तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार का होगा विकास: जितेंद्र
हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह राजद विधायक जितेंद्र ने जारी किया 2025 का कैलेंडर तेजस्वी यादव की योजनाओं की जानकारी फोटो है मढ़ौरा। एक संवाददाता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मढ़ौरा विधायक जितेंद्र...
मढ़ौरा। एक संवाददाता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को 2025 का कैलेंडर जारी किया। इस कैलेंडर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा घोषित प्रमुख योजनाओं का उल्लेख किया गया है। कैलेंडर में माई-बहिन मान सम्मान योजना के तहत हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह देने की बात कही गई है। इसके अलावा वृद्धा पेंशन योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने का जिक्र किया गया है। साथ ही, हर परिवार को प्रतिमाह 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना भी कैलेंडर में शामिल है। कैलेंडर जारी करते हुए जितेंद्र कुमार राय ने कहा की इस नववर्ष के कैलेंडर के माध्यम से हमने तेजस्वी यादव द्वारा घोषित सभी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य घर-घर जाकर राजद की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। जितेंद्र कुमार ने कहा कि यह कैलेंडर राजद की नीतियों और जनता के प्रति उनके संकल्प को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार का विकास होगा और इन योजनाओं से प्रदेश के हर वर्ग को लाभ मिलेगा। इस मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने इसे तेजस्वी यादव की जनकल्याणकारी सोच का प्रतीक बताया और इस पहल को जनता से जोड़ने का एक प्रभावी माध्यम करार दिया। लिंगानुपात बढ़ाने के लिए बीडीओ ने की बैठक मढ़ौरा। एक संवाददाता मतदाता सूची में लिंगानुपात बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को मढ़ौरा बीडीओ सुधीर कुमार ने सेविका और जीविका दीदियों के साथ एक आवश्यक बैठक की। इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी सेविका और जीविका दीदियों को अपने अपने पोषक क्षेत्र के अंदर घर-घर जाकर सर्वे करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने काफी बल देकर कहा कि सर्वे के दौरान 18 साल की हो चुकी सभी युवतियों की सूची उपलब्ध कराए ताकि बीएलओ उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ सके। प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिलहाल मढ़ौरा में 1000 पुरुष पर 916 महिलाएं हैं जो मानक से काम है। ऐसे में 1000 पुरुष पर 954 महिलाओं से अधिक का अनुपात बनाने के लिए इस तरह की कवायत प्रशासन के स्तर पर की जा रही है। इस बैठक में सेविका सहायिका के अलावा जीविका दीदी और इससे संबंधित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। सैनिक हेल्प डेस्क का गठन छपरा हमारे संवाददाता। रिटायर्ड सैनिक और कार्यरत सैनिकों के लिए एक अच्छी खबर है। अब उन्हें अपनी समस्या को लेकर इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था के निर्देश पर सैनिक हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। यह जानकारी सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने मंगलवार को दी । उन्होंने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सारण के नेतृत्व में सेवानिवृत एवं सेवारत सैन्य कर्मियो के समस्याओं के समाधान हेतु जिलांतर्गत सैनिक हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह के बृहस्पतिवार को समय 13:00 बजे से 14:00 बजे तक सैनिक बंधुओं के साथ बैठक आयोजित की जायेगी। सैनिक हेल्प डेस्क में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी द्वारा भौतिक रूप से मिलकर सैनिक बंधुओं के समस्याओं की निदान की जायेगी। सीनियर एसपी ने बताया कि सैनिक हेल्प डेस्क में प्राप्त ऑनलाइन या ऑफलाइन शिकायतों का समाधान निश्चित समयावधि 10 कार्य दिवस के अन्दर में की जायेगी। वही रिटायर्ड सैनिकों ने पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह एक अच्छी पहल है। जानकारी होकर फिलहाल हेड क्वार्टर डीएसपी का प्रभार ट्रैफिक डीएसपी बसंती टुडू को मिला है। फिलहाल हुए हैडक्वाटर पुलिस कार्यालय का कार्य देख रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।