Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBihar National Convention Demands Representation for Nonia-Bind-Beldar Community

मछुआरा आयोग की स्थापना कर नोनिया-बिंद-बेलदार की भागीदारी हो

बिहार में मछुआरा आयोग की स्थापना और नोनिया-बिंद-बेलदारों की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग को लेकर 14 अप्रैल को पटना में राष्ट्रीय महाधिवेशन आयोजित किया जाएगा। हजारों लोग इस सम्मेलन में शामिल होंगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 23 Feb 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
मछुआरा आयोग की स्थापना कर नोनिया-बिंद-बेलदार की भागीदारी हो

छपरा, एक संवाददाता। बिहार में मछुआरा आयोग की स्थापना कर नोनिया-बिंद-बेलदारों की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग को लेकर आगामी 14 अप्रैल को पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में पांचवां राष्ट्रीय महाधिवेशन आयोजित किया गया है। सम्मेलन में देशभर से हजारों नोनिया, बिंद, बेलदार समाज के लोग शामिल होकर अपनी आवाज़ को बुलंद करेंगे। जनसुराज नेता संतोष महतो ने इस अधिवेशन की तैयारी को लेकर बताया कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। समाज के लोगों की इसमें अच्छी खासी भागीदारी होगी।आर एन एस एस का यह प्रयास निश्चित रूप से समाज के उत्थान में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। सम्मेलन में लोकसभा, राज्यसभा, विधान परिषद, बोर्ड निगम आदि में नोनिया-बिंद-बेलदार समुदाय को उचित प्रतिनिधित्व देने की भी मांग उठेगी। महतो ने कहा कि 1771 के नोनिया विद्रोह को भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम के रूप में मान्यता दी जाए और इसे स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग सरकार से की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें