Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBihar MLA Janak Singh Lays Foundation for Rural Roads in Chhapra with Crores of Investment

एक ही दिन में चार ग्रामीण सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास

छपरा के पानापुर प्रखंड में तरैया विधायक जनक सिंह ने करोड़ों की लागत से चार ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया। योजनाओं में पीएमजीएसवाई के तहत धनौती मिडिल स्कूल से लेकर सेमराहा तक सड़कें शामिल हैं। विधायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 18 Jan 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on

छपरा। पानापुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में तरैया विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्यसचेतक जनक सिंह ने करोड़ों की लागत से बननेवाली चार ग्रामीण सड़को का शिलान्यास किया। विधायक श्री सिंह ने एक करोड़ तिरानवे लाख की लागत से पीएमजीएसवाई धनौती से धनौती मिडिल स्कूल तक 1.250 किलोमीटर, दो करोड़ पन्द्रह लाख की लागत से सतजोड़ा बाजार से पृथ्वीपुर शिवमंदिर तक 2.1 किलोमीटर, बेलौर पंचायत भवन राजपुत टोला चमार टोला प्राथमिक विद्यालय सिंगाही होते हुए सेमराहा तक 3.515 किलोमीटर एवं एक करोड़ अस्सी लाख की लागत से पोखरेड़ा से बकवा धनौती मार्ग में 1.8 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान धनौती छठ घाट पर आयोजित सभा में विधायक ने कहा कि पीएम व सीएम के नेतृत्व में बिहार प्रगति के पथ पर नित नए आयाम लिख रहा है। विधानसभा क्षेत्र के पानापुर प्रखंड में 44 योजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं। आनेवाले दिनों में पानापुर का चहुमुंखी विकास होगा। मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामाशंकर शांडिल्य, जिला प्रवक्ता मनोज कुमार गिरि, पानापुर दक्षिणी के मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सुरेंद्र सिंह ,रवींद्र सिंह ,रामाधार सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें