एक ही दिन में चार ग्रामीण सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास
छपरा के पानापुर प्रखंड में तरैया विधायक जनक सिंह ने करोड़ों की लागत से चार ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया। योजनाओं में पीएमजीएसवाई के तहत धनौती मिडिल स्कूल से लेकर सेमराहा तक सड़कें शामिल हैं। विधायक...
छपरा। पानापुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में तरैया विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्यसचेतक जनक सिंह ने करोड़ों की लागत से बननेवाली चार ग्रामीण सड़को का शिलान्यास किया। विधायक श्री सिंह ने एक करोड़ तिरानवे लाख की लागत से पीएमजीएसवाई धनौती से धनौती मिडिल स्कूल तक 1.250 किलोमीटर, दो करोड़ पन्द्रह लाख की लागत से सतजोड़ा बाजार से पृथ्वीपुर शिवमंदिर तक 2.1 किलोमीटर, बेलौर पंचायत भवन राजपुत टोला चमार टोला प्राथमिक विद्यालय सिंगाही होते हुए सेमराहा तक 3.515 किलोमीटर एवं एक करोड़ अस्सी लाख की लागत से पोखरेड़ा से बकवा धनौती मार्ग में 1.8 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान धनौती छठ घाट पर आयोजित सभा में विधायक ने कहा कि पीएम व सीएम के नेतृत्व में बिहार प्रगति के पथ पर नित नए आयाम लिख रहा है। विधानसभा क्षेत्र के पानापुर प्रखंड में 44 योजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं। आनेवाले दिनों में पानापुर का चहुमुंखी विकास होगा। मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामाशंकर शांडिल्य, जिला प्रवक्ता मनोज कुमार गिरि, पानापुर दक्षिणी के मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सुरेंद्र सिंह ,रवींद्र सिंह ,रामाधार सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।