स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रधानमंत्री जन आरोगय योजना क्रांति : मंत्री
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोनपुर मेले के नखास में स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की महत्ता बताई, जो गरीबों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क...
सोनपुर,संवाद सूत्र। एशिया प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला ग्राउंड के नखास में बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का विधिवत उद्घाटन बुधवार की शाम प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे बड़ी क्रांति है। इस योजना के तहत गरीबों का प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है। बिहार में इस योजना का लाभ पांच करोड़ 85 लाख से अधिक गरीब परिवारों को मिलेगा। अभी तक 03 करोड़ 60 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। तत्काल 50 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना है। जिसका नाम सूची में छूट गया था उसका नाम भी जोड़ा जा रहा है। अब पैसे के अभाव में गरीबों को इलाज से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। विशेष अभियान चलाकर 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। समिति के इस शिविर में योजना के लाभुकों का गोल्डन कार्ड भी बनाया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति काफी सजग है। अस्पतालों में मरीजों के इलाज, उनके स्वास्थ्य परीक्षण, पैथोलॉजिकल जांच और आवश्यक दवा उपलब्ध कराने के अलावा उन्हें अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने मेले में आने वाले लाखों यात्रियों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाए गए कदम की विस्तार से जानकारी दी। समारोह को एमएलसी सच्चिदानंद राय ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पूर्व एमएलसी मनोज सिंह, सारण के सीएस सागर दुलाल सिन्हा, एसडीओ आशीष कुमार, अनुमंडल अस्पताल की उपाधीक्षक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. पूनम कुमारी समेत स्वास्थ्य विभाग के अनेक वरीय अधिकारी, चिकित्सकों के अलावा भाजपा और जदयू के कार्यकर्ता उपस्थित थे। -- हरिहर क्षेत्र पंचकोसी परिक्रमा के बाद लोक सेवा आश्रम में महाप्रसाद फ़ोटो 37 महाप्रसाद ग्रहण करने के मौके पर उपस्थित संत - महात्मा छपरा, नगर प्रतिनिधि। हरिहर क्षेत्र पंचकोसी परिक्रमा कार्यक्रम में बुधवार को हरिहर नाथ मंदिर परिसर मे आयोजित सम्मेलन मे संत विष्णुदास उदासीन मौनी बाबा,जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य महाराज,आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री,कृष्ण कृपा दास जी चेयरमैन इस्कान, मुरारी दास जी,रवि शंकर गिरि जी सहित कई अन्य साधु-संत मौजूद रहे। इस परिक्रमा में सोनपुर -हाजीपुर तक हजारों श्रद्धालु भक्तों ने शामिल होकर गाजे बाजे के साथ बाबा हरिहर नाथ से चलकर सभी मठ मंदिर के होते गाजे बाजे के साथ हाजीपुर राम चौरा मंदिर के परिक्रमा कर पुन: हरिहर क्षेत्र पहुंचे। इस परिक्रमा में 8 वर्ष से 80 वर्ष तक के पुरुष व महिला शामिल हुए। इस कार्यक्रम के संयोजक विनोद कुमार यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम में संरक्षण मंडल के अभिभावक और सदस्यों की बहुत बड़ी भूमिका रही है। लोक सेवा आश्रम के व्यवस्थापक संत शिरोमणि विष्णु दास उदासीन मौनी बाबा ने बताया कि उपयुक्त परिक्रमा भ्रमण में शामिल होने वाले महिला व पुरुष को आश्रम में सनेहपूर्वक प्रसाद ग्रहण कराया गया।बाबा ने यह भी बताया कि पंचकोसी परिक्रमा में राज्य के विभिन्न जिलों के साथ-साथ दूसरे राज्य के भी साधु संत महात्मा उपस्थित हुए।कार्यक्रम के संयोजक ने बताया कि दूसरे प्रति से आए साधु संतों ने हरिहर क्षेत्र की भूमि व बाबा हरिहरनाथ सूरज भगवान और शनि देव महाराज का दर्शन कर धन्य धन्य हुआ और पूरा इस भूमि पर अगले वर्ष आने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अनिल शर्मा, ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ टुनटुन,सूबेदार जी महाराज विनोद कुमार सिंह सम्राट ने कहा कि हरिहर क्षेत्र पंचकोसी परिक्रमा पिछले वर्ष से शुरू हुआ अब यह कार्यक्रम नियंत्रण जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।