Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBihar Government Launches Artist Registration Portal for Cultural Promotion

कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिये बिहार कलाकार पंजीयन पोर्टल का शुभारंभ

बिहार सरकार ने कला के संरक्षण और विकास के लिए कलाकारों के लिए एक पंजीकरण पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल के माध्यम से कलाकार मोबाइल नंबर से पंजीकरण कर सकते हैं और उन्हें यूनिक आइडी मिलेगी, जो सरकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 25 April 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिये बिहार कलाकार पंजीयन पोर्टल का शुभारंभ

पंजीकरण के बाद प्रत्येक कलाकार को एक यूनिक आइडी मिलेगी कलाकार स्वयं अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण कर सकेंगे छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से कला के संरक्षण, संवद्र्धन व विकास के लिए राज्य भर के कलाकारों के लिए एक बेहतर अवसर प्रदान किया गया है। कला के संबंधी विभिन्न विधाओं शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत, लोक संगीत, नृत्य-शास्त्रीय नृत्य और लोक नृत्य, चित्रकला, नाट्यकला, कविता, लेखन, मूर्तिकला व विभिन्न कलाओं के कलाकारों के लिए बिहार कलाकार पंजीयन पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ० विभा भारती ने बताया कि पोर्टल का उद्देश्य राज्य की विभिन्न विधाओं की कला व उनके कलाकारों के संरक्षण, संवद्र्धन एवं विकास के साथ ही उनको सरकारी योजनाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, पुरस्कार, सांस्कृतिक आयोजनों से सीधे जोड़ना है। पंजीकरण पोर्टल पर मोबाइल नंबर के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते है। पंजीकरण के पश्चात प्रत्येक कलाकार को एक यूनिक आइडी दी जाएगी, जो सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आवश्यक होगा। इसका लाभ ग्रामीण स्तर से लेकर के जिला स्तर के युवा व वरिष्ठ कलाकारों को मिल सकेगा, जिससे सरकारी योजना व अनुदानों तक कलाकार पहुंच पायेंगे। जिला कला संस्कृति पदाधिकारी ने जिले के सभी विधाओं के कलाकारों से अनुरोध किया है कि वे यथा शीघ्र इस पोर्टल पर पंजीकरण करें। बिहार कलाकार पंजीयन पोर्टल की प्रमुख विशेषताओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी कला रूपों-शास्त्रीय, लोक, समकालीन, चाक्षुष व प्रदर्श कलाओं से जुड़े कलाकारों की जानकारी को डिजिटल रूप में संकलित किया जाएगा। कलाकार स्वयं अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं व अपनी कला, विधा से जुड़ी विस्तृत जानकारी भर सकते हैं। प्रत्येक पंजीकृत कलाकार को विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान की जाएगी, जो भविष्य में विभागीय योजनाओं, सम्मान, अनुदान एवं प्रदर्शन अवसरों के लिए उपयोगी होगी। समूह कलाकारों के लिए भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। इससे कलाकारों की प्रोफाइल प्रदर्शित की जाएगी, जिससे उनकी प्रतिभा को पहचान मिल सकेगी। डेटा फिल्टरिंग की सुविधा से विभिन्न स्तरों पर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की जानकारी को वर्गीकृत एव विश्लेशित किया जा सकेगा। विभाग के माध्यम से विभिन्न आयोजनों में भाग लेने वाले कलाकारों की कम्प्रिहेन्सिव परफॉर्मेंस की सूची इस पोर्टल पर उपलब्ध होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें