Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBihar Government Enhances Healthcare Services with New Hospitals in Saran District

केंद्र व राज्य के समन्वय से स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रहा लगातार कार्य: स्वास्थ्य मंत्री

लोगों को मेडिकल के क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवा की सौगात फोटो 3-छपरा सदर अस्पताल में नवनिर्मित मातृ शिशु अस्पताल का फीता काटकर उद्घाटन करते स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे फोटो 2-नवनिर्मित अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 4 Dec 2024 09:17 PM
share Share
Follow Us on

छपरा, हमारे संवाददाता। केंद्र व राज्य सरकार के आपसी समन्वय से बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सरकार मुहैया कर रही है। उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को छपरा सदर अस्पताल में सारण जिले में 70 करोड़ 34 लाख की लागत से चार अस्पतालों , स्वास्थ्य उपकेंद्र व मॉडल अस्पताल के उद्घाटन और शिलान्यास के मौके पर अपने संबोधन में कही। वे दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर उद्घाटन किये। उन्होंने कहा कि आने वाले 6 महीने में छपरा मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। मेडिकल कॉलेज का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। सारण जिले को मेडिकल के क्षेत्र में कई सौगात मिली है। उद्घाटन व शिलान्यास पर आने की पूरी हुई प्रतिज्ञा मंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रतिज्ञा की थी कि छपरा सदर अस्पताल में जब तक मातृ शिशु अस्पताल और मॉडल अस्पताल का काम पूरा नहीं कराऊंगा तब तक अस्पताल कैंपस में नहीं आऊंगा। आज मैंने एक कार्य को पूरा कर लिया। दूसरा मॉडल अस्पताल का काम भी बहुत जल्द शुरू होगा। ‌ उन्होंने कहा कि सरकार संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दे रही है। यही कारण है कि बेहतर मेडिकल सुविधा भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे लिए भी गौरव का दिन है कि छपरा में 100 बेड का अत्यधिक के मातृ शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया गया। मालूम हो कि वे जिले के मांझी जलालपुर व अन्य प्रखंडों के लिए भी मेडिकल के क्षेत्र में आज उद्घाटन और शिलान्यास किये। ‌ डॉक्टरों के लिए बनेगा क्वार्टर : सी एन गुप्ता छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि डॉक्टरों के रहने के लिए भी अस्पताल कैंपस में उनका सरकारी क्वार्टर बनेगा। डीएम अमन समीर ने मंत्री का स्वागत किया। ‌ इस मौके पर विधायक जनक सिंह, एमएलसी सच्चिदानंद राय, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, सिविल सर्जन सागर दुलाल सिन्हा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एस पांडेय, डॉ के एम दुबे , सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ र्आ एन तिवारी , डॉ चंदेश्वर सिंह ,भाजपा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष आफताब आलम,रिविलगंज प्रखंड प्रमुख व बीजेपी नेता राहुल राज, धर्मेन्द्र साह, विवेक कुमार सिंह व अन्य भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ लगाएं जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में 70 करोड़ 34 लाख की लागत से अस्पतालों का उद्घाटन व शिलान्यास छपरा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सारण जिले में 11 अस्पताल का उद्घाटन और शिलान्यास 70 करोड़ 34 लाख की लागत से किया। इनमें चार अस्पताल, सात स्वास्थ्य उपकेंद्र, एक मॉडल अस्पताल का शिलान्यास शामिल है। ‌मातृ शिशु अस्पताल छपरा का 21 करोड़ 26 लाख , छपरा सदर अस्पताल में 42 बेड प्री फ्रेब अस्पताल 3 करोड़ 89 लाख ,जलालपुर में 20 बेड के प्री फ्रेब अस्पताल 37 लाख, मांझी में 20 बेड के प्री फैब 37 लाख ,स्वास्थ्य उपकेंद्र पचभिंडा 75 लाख ,स्वास्थ्य उप केंद्र शेभेपुर 75 लाख ,स्वास्थ्य उपकेंद्र केरवा 75 लाख ,स्वास्थ्य उप केंद्र डेरनी 75 लाख, स्वास्थ्य उप केंद्र काज़ीपुर 75 लाख ,स्वास्थ्य उप केंद्र अलोनी 75 लाख ,स्वास्थ्य उप केंद्र जिलकाबाद 75 लाख ,मॉडल अस्पताल छपरा 39 करोड़ 20 लाख से निर्माण किया गया है। इनसेट बड़े भाई के इंतजार में रुका रहा मातृ शिशु अस्पताल का उद्घाटन छपरा। छपरा सदर अस्पताल स्थित नवनिर्मित मातृ शिशु अस्पताल के उद्घाटन के समय सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का भातृ प्रेम देखकर लोग भावुक हो गये। बताया जाता है कि जब विधान परिषद इंजीनियर सच्चिदानंद राय व जिलाधिकारी अमन समीर के साथ फीता काटने स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे तो वहां उनके चिकित्सक भाई नहीं दिखे । उन्होंने तुरंत मोबाइल लिया। शहर के प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ व अपने भाई डॉक्टर एस के पांडेय से फोन पर बात की । उन्होंने भाई से भोजपुरी में कहा कि आवे में केतना देर लागी। हम इंतजार में बानी। मंगल पांडेय ने उपस्थित लोगों से कहा कि इस अस्पताल के उद्घाटन में उनके भाई की भी अहम भूमिका रही है। हर चार दिन पर फ़ोन कर टोकते थे कि कब इसका उद्घाटन होगा इसलिए इस खास मौके पर उनका भी रहना जरूरी है। उनके भाई प्रेम का यह वीडियो भी वायरल हो रहा है। मातृ शिशु भवन में क्या है खास 21 करोड़ 26 लाख की लागत से 100 बेड का अस्पताल 5500 स्क्वायर मीटर में फैला जी प्लस फोर भवन भूतल पर ऑपरेशन थिएटर , एलडीआर इमरजेंसी, रजिस्ट्रेशन काउंटर प्रथम तल पर एलबीआर, आईसीयू, ओबीजी, एचडीयू द्वितीय तल पर जनरल आईसीयू व वार्ड तृतीय तल पर एनआरसी, ईसीजी, डेंटल फिजियोलॉजी रूम चौथे तल पर आयुष वार्ड, कंसलटेंट रूम, योगा रूम, मेडिकल रिकॉर्ड रूम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें