Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBihar Government Approves RCC Drain Construction and Road Widening in Chhapra

खैरा -बिनटोलिया पथ के चौड़ीकरण के लिए जारी हुई राशि

दो किलोमीटर लंबाई में दोनो तरफ आरसीसी नाला निर्माण का प्रावधान अमलीजामा पहनाने के लिए राज्य सरकार ने प्रगति यात्रा के दो दिन बाद ही विकास राशि का भी आवंटन कर दिया है। जिलाधिकारी ने सारण के लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 10 Jan 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on

दो किलोमीटर लंबाई में दोनो तरफ आरसीसी नाला निर्माण का प्रावधान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जारी किया पत्र मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान किया शिलान्यास फोटो 13 शहर से सटे बिनटोलिया का इलाका जहां रोड का हो रहा है चौड़ीकरण पेज पांच की लीड छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने व जिला पदाधिकारी अमन समीर की पहल को अमलीजामा पहनाने के लिए राज्य सरकार ने प्रगति यात्रा के दो दिन बाद ही विकास राशि का भी आवंटन कर दिया है। जिलाधिकारी ने सारण के लोगों को बिजली व सड़क के क्षेत्र में नए साल के शुरुआत में ही सौगात देने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा था। शुक्रवार को हुए कैबिनेट की बैठक के बाद इस बारे में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह के स्तर पर पत्र जारी किया गया है। जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि आठ जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के क्रम में पथ प्रमंडल छपरा अंतर्गत 7.34 किलोमीटर खैरा -बिनटोलिया पथ में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य की घोषणा की थी। इस मद में कुल 4053.16 लाख (चालीस करोड तिरपन लाख सोलह हजार) रुपये के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। यह पथ खैरा स्टेट हाईवे 90 से शुरू होकर छपरा बाइपास को क्रॉस करते हुए छपरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी द्वार होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 19 में जगदम कॉलेज के पास समाप्त होता है। इस पथ की लम्बाई 7.34 किलोमीटर के वर्तमान चौड़ाई 3.75 मीटर से बढ़ाकर सात मीटर से 10 मीटर किया जाना अत्यावश्यक है। पथ के दोनों तरफ बसावट होने के कारण दो किलोमीटर लंबाई में दोनो तरफ आरसीसी नाला निर्माण का प्रावधान किया गया है। पथ के पांचवें किलोमीटर में छपरा बाईपास क्रास करती है, जिससे संपर्कता के लिये पहुंच पथ का प्रावधान किया गया है। कुल पांच ह्युम पाईप कल्वर्ट व दो बॉक्स कल्वर्ट का प्रावधान इस पथ में अवस्थित तालाब के सुरक्षात्मक कार्य के तौर पर बोल्डर पीचिंग के प्रावधान के साथ साथ पथ में क्रास ड्रेन के निमित कुल पांच ह्युम पाईप कल्वर्ट व दो बॉक्स कल्वर्ट का भी प्रावधान किया गया है। इस पथ के चौड़ीकरण हो जाने से छपरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी तरफ से छपरा बाईपास होते हुए पटना, सीवान, गोपालगंज, बलिया आदि जगहों पर जाने में सुगम व सुरक्षित यातायात उपलब्ध होगा। वहीं सरकार के प्रयासों पर बिंदटोलिया के समीप जमीन खरीद कर घर बनाने वाले लोगों ने खुशी जताई है उन्होंने जल जमाव से निजात दिलाने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की है। स्थानीय लोगों ने यह भी कहा है कि जिला प्रशासन ने उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल की है। इसके अलावे प्रगति यात्रा के क्रम में सीएम के घोषणा राष्ट्रीय राजमार्ग 19 छपरा के लेफ्ट आउट पोर्शन (लम्बाई 13.400 किलोमीटर ) के मजबुतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य के लिये कुल 8995.35 लाख ( नवासी करोड़ पंचानबे लाख पैंतीस हजार ) रूपये के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के लिये स्वीकृति दी गई है।यह पथ बह्मपुर से प्रारंभ होकर विशुनपुरा को जोड़ती है। पथ के 13.400 किलोमीटर लम्बाई में मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य किया जाना है। इसके तहत पथ के कैरेज वे को सात मीटर से बढ़ाकर सात मीटर से लेकर 10 मीटर तक करने का प्रावधान है। इस पथांश के 600 मीटर लंबाई में आवश्यकतानुसार 4 लेन का प्रावधान किया गया है। जल-जमाव वाले क्षेत्र से जल निकासी के लिये आरसीसी ड्रेन का प्रावधान है। यह पथ छपरा से पटना, गोपालगंज, बलिया आने जाने में सुविधा प्रदान करती है। विषयांकित योजना के पुरा होने से आम जनता को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन सम्पन्न होगी। अमनौर में नया पावर ग्रिड बनने का रास्ता साफ सारण जिला को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिलाधिकारी के प्रयासों पर सरकार ने सार्थक पहल की है। अमनौर अंचल के मौजा अरना में 30 एकड़ जमीन लोक प्रयोजन के निमित्त अर्जित बिहार सरकार की भूमि ग्रिड उपकेन्द्र के निर्माण के लिये छः करोड़ पचहत्तर हजार रुपया के भुगतान पर बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कम्पनी लिमिटेड, पटना को सशुल्क स्थायी हस्तान्तरण की स्वीकृति दी है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें