Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBihar Education Project to Host District-Level TLM Mela 2 0 on March 4 2025

जिला स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन 4 को

बिहार शिक्षा परियोजना के तहत छपरा में 4 मार्च 2025 को टीएलएम मेला 2.0 का आयोजन होगा। यह मेला प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा निर्मित शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन करेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 22 Feb 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
जिला स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन 4  को

छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार शिक्षा परियोजना के निर्देशानुसार जिले में जिला स्तरीय टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) मेला 2.0 का आयोजन किया जाएगा। यह मेला 4 मार्च 2025 को अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय (सीटीई), बस स्टैंड के पास, छपरा में सुबह 10 बजे से आयोजित होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार, प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों द्वारा निर्मित शिक्षण-सामग्री का इस मेले में प्रदर्शन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षकों में नवाचार को बढ़ावा देना तथा प्रभावी शिक्षण सामग्री का आदान-प्रदान सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में प्रखंड स्तर पर चयनित प्रथम पांच विजेता प्रतिभागियों को भाग लेने का अवसर मिलेगा। निर्णायक दल द्वारा श्रेष्ठ शिक्षण सामग्री का मूल्यांकन किया जाएगा और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्तर से प्रतिभागियों की सुचारू भागीदारी सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें