Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBihar DM Reviews Public Grievances Under Right to Information Act

लोक शिकायत के सात मामलों की सुनवाई

छपरा में जिलाधिकारी अमन समीर ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत शिकायतों की सुनवाई की। कुल सात मामलों में से तीन का निवारण किया गया, जबकि चार मामलों को अगली सुनवाई के लिए स्थगित...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 17 Jan 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on

छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिलाधिकारी अमन समीर ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की। शिकायत का निवारण किया गया।जिला पदाधिकारी ने लोक शिकायत के कुल सात मामलों की सुनवाई की। इसमें तीन मामले में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया व शेष चार मामले में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय व गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है। लोक प्राधिकारों को तत्परता प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील व सक्रिय रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें