सीएम नीतीश कुमार आठ जनवारी को आएंगे सारण, प्रशासनिक अलर्ट
पेज पांच की लीड बैठक भी करेंगे छपरा, नगर प्रतिनिधि। नए साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर आठ जनवरी को सारण में आएंगे। राज्य मुख्यालय ने आठ जनवरी को सीएम के सारण आगमन की सूचना...
मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के बारे में राज्य मुख्यालय ने भेजी सूचना मुख्यमंत्री का क्षेत्र भ्रमण का भी शेड्यूल मुख्यालय में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे छपरा, नगर प्रतिनिधि। नए साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर आठ जनवरी को सारण में आएंगे। राज्य मुख्यालय ने आठ जनवरी को सीएम के सारण आगमन की सूचना आयुक्त,डीएम-एसपी व अन्य वरीय पदाधिकारियों को दी है। मुख्यालय से अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के हवाले से जारी पत्र जारी पत्र में कहा गया है कि विकास योजनाओं से संबंधित क्षेत्र भ्रमण एवं जिला स्तरीय समीक्षा बैठक होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय से सीएम के आगमन की हरी झंडी मिलने के बाद जिला प्रशासन के स्तर पर अलग-अलग विभागों में बैठकों का दौर अब तेज हो गया है। जिला पदाधिकारी अमन समीर से लेकर डीडीसी ,एडीएम व अन्य पदाधिकारी आगमन को ले अलर्ट मोड में हैं। महामंथन हो रहा है। संबंधित अफसरों को नये सिरे से टास्क भी दिया जा रहा है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल को लेकर भी संबंधित प्रखंड के बीडीओ-सीओ से जानकारी भी मांगी गई है। जिले के वरीय अफसर प्रखंडों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट भी जिलाधिकारी को प्रतिदिन दे रहे हैं। समीक्षात्मक बैठक में मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक तथा निर्धारित विषयों से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव सचिव उपस्थित रहेंगे। संबंधित विभागों के मंत्रिगण तथा अन्य पदाधिकारिगण इन समीक्षात्मक बैठकों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। अन्य विभागों के अपर मुख्य सचिव , प्रधान सचिव ,सचिव भी उक्त कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से भाग लेंगे। समीक्षा से संबंधित प्रपत्र बिहार विकास मिशन से प्राप्त किया जा सकेगा। जिलास्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष, संबंधित जिला के अध्यक्ष, जिला परिषद् एवं केवल जिला मुख्यालय के महापौर ,नगर परिषद् के अध्यक्ष उक्त कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।जिला के प्रभारी मंत्री, मंत्री (गृह जिला), जिला के सभी सांसद, माननीय विधायक, विधान पार्षद, तथा राज्यस्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। समीक्षा के बिन्दु निर्धारित विषय-वस्तु के अंतर्गत ही होंगे। जिलाधिकारी संबंधित महानुभावों को ससमय बैठक में भाग लेने की सूचना अपने स्तर से देंगे।स्थानीय भ्रमण के दौरान जिन विभागों की योजनाओं का उद्घाटन , शिलान्यास , अवलोकन किया जाना है, जिला पदाधिकारी संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव ,सचिव को ससमय सूचित करेंगे। जिला पदाधिकारी इस कार्यक्रम की सुरक्षा तथा अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। योजनाओं की जानकारी में जुटा प्रशासन प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर व अब तक सारण जिला में विभिन्न आधारभूत योजनाओं परियोजनाओं से संबंधित अपडेट जानकारी जुटायी जा रही है। इनमें मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा विभिन्न वार्डों में कराए गए कार्य भी शामिल है। मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्की करण निश्चय योजना के अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों के वार्डों में पूर्ण व अपूर्ण योजनाओं की भी अपडेट जानकारी हासिल की जा रही है। स्पेशल ब्रांच सहित अन्य एजेंसियां भी सक्रिय मुख्यमंत्री के सारण आगमन में सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। इसको लेकर अभी से ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां आपस में समन्वय बनाकर कार्य भी कर रही है। मुख्यमंत्री को वर्तमान में जेड प्लस की सुरक्षा प्राप्त है। ऐसे में जिला प्रशासन सीएम के आगमन के पहले ही सुरक्षा का ब्लूप्रिंट भी पुलिस प्रशासन से तालमेल बैठाकर तैयार करने में लगा हुआ है। राज्य मुख्यालय ने सुरक्षा को लेकर आईजी व डीआईजी को भी दिशा निर्देश भेजा है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हवाई अड्डा परिसर की सफाई फोटो 12: हवाई अड्डा की सफाई करते निगम के कर्मी छपरा, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर छपरा हवाई अड्डा परिसर की सफाई युद्ध स्तर पर जारी है। उधर पार्टी की ओर से भी जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। प्रदेश स्तर के पदाधिकारी के साथ जिले के भी पदाधिकारी उक्त समीक्षा बैठक में शामिल रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।