बाल गृहों में मनाया गया बाल संरक्षण सप्ताह
बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने सारण जिले में पर्यवेक्षण गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया। 14 से 20 नवंबर तक बाल दिवस सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतियोगिताएँ और...
छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग, बिहार पटना के सदस्य राकेश कुमार सिंह, शीला पंडित एवं डॉ ज्योति कुमारी द्वारा सारण जिले में पर्यवेक्षण गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, सारण का निरीक्षण किया गया। आयोग के निर्देशों के आलोक में जिलान्तर्गत संचालित गृहों में 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बाल दिवस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह में गृह में आवासितों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता यथा- निबंध लेखन, चित्रकला, याद-विवाद का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त आयोग के निदेशानुसार जिलान्तर्गत विभिन्न ऑगनबाडी एवं सरकारी विद्यालयों में भी बाल दिवस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सदस्यों ने पर्यवेक्षण गृह के निरीक्षण के दौरान किशोरों के साथ बाल दिवस सप्ताह मनाया गया। इस दौरान आवासितों द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को अपने कौशल यथा कविता पाठ, सुविचार, चित्रकला, डायरी लेखन का प्रस्तुतीकरण किया गया। सदस्यों द्वारा यथाशीघ्र पर्यवेक्षण गृह को सरकारी भवन में स्थानांतरित करने के लोय कार्रवाई करने के लिये निदेशित किया । किशोरों की काउंसिलिंग पर विशेष जोर देने पर भी बल दिया गया पर्यवेक्षण गृह के निरीक्षण के पश्चात् आयोग के सदस्यों ने आंगनवाडी केंद्र पर बाल दिवस सप्ताह का निरीक्षण करते हुए विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का भी निरीक्षण किया गया। विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के निरीक्षण के दौरान आवासित शिशुओं की उचित देखभाल एवं पालन-पोषण के लिये निदेश दिए गए। ससमय दत्तक ग्रहण प्रक्रिया पूर्ण करते हुए दत्तक ग्रहण संबंधित जागरूकता आम लोगों के बीच अभियान चलाने पर जोर दिया गया। इस मौके पर पूजा कुमारी सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, पंकज प्रसाद, बाल संरक्षण पदाधिकारी, दीपांशु राज, हिमांशु कुमार पाल, परामर्शी एवं गृह के कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।