भिट्ठी के सेना की जवान की शिलॉन्ग में ड्यूटी के दौरान मौत
नों को मिली कि घर मे कोहराम मच गया। शनिवार को मृत जवान का शव गांव में लाया गया। लोगो की भीड़ उमड़ गई। कई प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच परिजनों का ढांढस बंधाया। परिजनों ने बताया कि सेना के जवान चांद...
बनियापुर। एक प्रतिनिधि
तख्त भिट्ठी निवासी सेना के जवान की मृत्यु हार्ट अटैक से ड्यूटी के दौरान शिलांग में हो गई। मृतक हामिद मियां का पुत्र 45 वर्षीय चांद मोहम्मद है। वह एक दिन पूर्व ही शिलॉन्ग में योगदान किया था। बीते एक अप्रैल को प्रथम दिन ही वह ड्यूटी के लिए निकला था जहां अचानक उसके सीने में तेज दर्द हुई। सेना के साथी उसे डॉक्टर के पास ले गए जहां हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली कि घर मे कोहराम मच गया। शनिवार को मृत जवान का शव गांव में लाया गया। लोगो की भीड़ उमड़ गई। कई प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच परिजनों का ढांढस बंधाया। परिजनों ने बताया कि सेना के जवान चांद मोहम्मद असम राइफल्स में हवलदार के पद पर असम में ही कार्यरत्त थे। पोस्टिंग एक सप्ताह पूर्व ही शिलॉन्ग की गई थी। पोस्टिंग की सूचना उसने परिजनों को दी थी। वह ड्यूटी जॉइन करने के बाद पत्नी से भी बात की थी जवान का शव दर्जन भर असम राइफल के जवानों के साथ गांव आया। शव को सेना के अधिकारियों ने गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसके बाद मुस्लिम रीति के अनुसार उसे गांव में ही दफन किया गया। मृत सेना के जवान की पत्नी समीना बीबी और पुत्र ईद मोहम्मद का रो-रो कर बुरा हाल है। पुत्र अभी बीए का छात्र है।
एटीएम के हेराफेरी करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने देसी पिस्टल और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
जलालपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जीएस बंगरा गांव से तीनों को दबोचा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।