Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBDO Sudhir Kumar Inaugurates Educational Class at Kasturba Gandhi Residential Girls School

मढ़ौरा में बीडीओ ने कस्तूरबा स्कूल के बच्चों को पढाया

मढ़ौरा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बीडीओ सुधीर कुमार ने एक शैक्षणिक वर्ग की शुरुआत की। उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के महत्व, अनुशासन, और समय प्रबंधन पर जानकारी दी। छात्राओं ने विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 22 Feb 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
मढ़ौरा में बीडीओ ने कस्तूरबा स्कूल के बच्चों को पढाया

मढ़ौरा। एक संवाददाता स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मढ़ौरा में शनिवार को पहुचे बीडीओ सुधीर कुमार ने एक शैक्षणिक वर्ग शुरू कर दिया। इस दौरान बीडीओ काफी देर तक छात्राओं से संवाद करते रहे और उन्हें अलग अलग विषयों को पढ़ाया। उन्होंने यहां की छात्राओं को शिक्षा के महत्व को बताते हुए उन्हें पढ़ाई करने के तरीके और पढ़ाई में अच्छे अंक कैसे लाये, इसकी भी जानकारी दी। बीडीओ ने छात्राओं को अनुशासन और समय की महत्ता को बताते हुए पढ़ लिखकर समाज के लिए कैसे उपयोगी बना जा सकता है इसकी इसको भी समझाया। बीडीओ द्वारा शैक्षणिक क्लास लिए जाने को लेकर इस स्कूल के बच्चे काफी उत्साहित थे। बीडीओ ने पढ़ाई के अलावे अलग-अलग क्षेत्रों जैसे चित्रकला, संगीत,खेल आदि में भी अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए भी बच्चों को प्रेरित किया। इस दौरान बच्चों ने बीडीओ से कई सवाल भी पूछे जिसका बीडीओ ने एक शिक्षक के तौर पर जबाब भी दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें