Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBDO Reschedules BDC Meeting After Member Complaints in Lalhadpur

सदस्यों की शिकायत के बाद बीडीसी की बैठक दुबारा बुलायी गयी

लहलादपुर में सदस्यों की शिकायत के बाद बीडीओ ने बीडीसी की बैठक की नई तिथि निर्धारित की है। नई बैठक सोमवार को होगी। पिछली बैठक में कई सदस्य अनुपस्थित रहे और कोरम पूरा नहीं हुआ। इस पर सदस्यों ने उच्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 22 Feb 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
सदस्यों की शिकायत के बाद बीडीसी की बैठक दुबारा बुलायी गयी

लहलादपुर,एक संवाददाता। सदस्यों की शिकायत के बाद बीडीओ ने बीडीसी की बैठक की तिथि दुबारा निर्धारित किया है। नयी बैठक सोमवार को होगी। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बीडीसी की बैठक प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुई थी। इस बैठक में सूचना के अभाव में या अन्य कारणों से कई सदस्य नहीं शामिल हुये थे। बैठक के लिये निर्धारित संख्या बल से कम सदस्यों के बीच ही बैठक की औपचारिकता पूरी कर ली गयी यानि कोरम पूरा हुये बिना ही बैठक सम्पन्न कर लिया गया। सदस्यों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की। इसके बाद बीडीओ ने नयी तिथि का निर्धारण किया है। विपक्षी सदस्यों की मानें तो प्रमुख गुट के सदस्य चुपके-चुपके बिना चर्चा के ही गुप चुप बैठक की फिराक में लगे रहते है। बीडीओ निलेश कुमार ने नई तिथि की घोषणा होने की बात कही है। पंचायत समिति की बैठक शांतिपूर्ण सम्पन्न तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन सभागार कक्ष में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। बीडीसी की बैठक में अधिकतर मुखिया अनुपस्थिति रहे। उक्त बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के कार्यों पर विशेष रूप से चर्चा की गयी। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, कृषि, सहकारिता, पशुपालन विभाग में चल रहे जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में मुखिया बिनोद कुमार सिंह,मुखिया नंदकिशोर साह, बीडीसी विश्वकर्मा शर्मा, माधुरी सिंह,,रजिया खातून, ,उषा देवी एवं बीडीओ विभु विवेक,सीओ पंकज कुमार सिंह, बीईओ रामकुमार सिंह, बीसीओ ओम प्रकाश झा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें