Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBDC Slashes Neck of Former BDC s Brother Over Tea Dispute in Rasulpur

चाय नहीं पिलायी तो बीडीसी ने पूर्व बीडीसी के भाई का रेता गला ,पटना रेफर

रसूलपुर के चनचौरा गांव में बीडीसी बीके गुप्ता ने चाय नहीं पिलाने पर पूर्व बीडीसी डॉ मनान अंसारी के भाई कलाम अंसारी का गला रेत दिया। गंभीर रूप से घायल कलाम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 23 Feb 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
चाय नहीं पिलायी तो बीडीसी ने पूर्व बीडीसी के भाई का रेता गला ,पटना रेफर

रसूलपुर थाना की चनचौरा पंचायत के चनचौरा गांव की घटना रसूलपुर। चाय नहीं पिलायी तो बीडीसी ने पूर्व बीडीसी के भाई का गला ही रेत डाला। घटना रसूलपुर थाने की चनचौरा गांव की है। पंचायत के बीडीसी बीके गुप्ता ने रविवार की दोपहर अपने ही गांव चनचौरा के ग्रामीण डाक्टर व पूर्व बीडीसी डॉ मनान अंसारी के भाई कलाम अंसारी का गला चाकू से रेत डाला। घटना के बाद लोग जुटे और घायल कलाम के घर सूचना दी गई। गंभीर रूप से घायल कलाम को एकमा सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे छपरा और फिर पटना रेफर कर दिया। चाय नहीं पिलाने के कारण घटना को अंजाम देने की चर्चा हैं। उधर पुलिस ने बताया कि एफआईआर का आवेदन मिलने के बाद ही घटना के स्पष्ट कारण का पता चल सकता है। बताया जाता है कि घटना को अंजाम बीडीसी गुप्ता ने उस समय दिया जब कलाम चनचौरा बाजार के मांझी-बरौली राजपथ किनारे एक दुकान पर चाय पी रहा था। बीडीसी गुप्ता ने कलाम से चाय पिलाने को कहा लेकिन कलाम ने कहा कि उसके पास पैसा नहीं है तभी बीडीसी गुप्ता ने अचानक से चाकू निकाला और कलाम की गर्दन पर वार कर दिया। बताया जाता है कि बीडीसी बहुत दिनों से विक्षिप्त रहता है। पंचायत चुनाव के दौरान अवैध पटाखा बेचने को लेकर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था और वह जेल में रहते हुए चुनाव जीत गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें