Hindi NewsBihar NewsChapra NewsBank Employees Protest Demands at SBI Headquarters

कर्मियों के खाली पदों को भरने की मांग को लेकर बैंककर्मियों का प्रदर्शन

छपरा में, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों ने यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियन के आह्वान पर एसबीआई की मुख्य शाखा के बाहर प्रदर्शन किया। वे आईडीबीआई बैंक के शेयरों की बिक्री पर रोक,...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 21 Feb 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
कर्मियों के खाली पदों को भरने की मांग को लेकर बैंककर्मियों का प्रदर्शन

छपरा, एक संवाददाता। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक- कर्मचारी व अधिकारियों ने बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियन के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर एसबीआई के मुख्य शाखा के गेट पर शुक्रवार को बैनर तले प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शनकारी आईडीबीआई बैंक के 51 परसेंट से ज्यादा शेयर नहीं बेचने, कर्मचारियों अधिकारियों के प्रतिनिधि के निदेशक मंडल तथा कर्मियों के खाली पदों को भरने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन का नेतृत्व पंजाब नेशनल बैंक के मनोज कुमार सिंह, एसएन पाठक, यशवर्धन जैन तथा सेंट्रल बैंक के जयशंकर प्रसाद, मनीष कुमार, शैलेंद्र कुमार, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के धर्मेंद्र कुमार ,स्टेट बैंक के राजकुमार सिंह, पंकज शर्मा ,सुभाष सिंह केनरा बैंक के मनोज कुमार राय सहित राकेश कुमार सिंह ,उपेंद्र सिंह ,मंटू शर्मा ,अमर कुमार नवीन कुमार ,दिलीप कुमार आलोक सिंह, उत्तम कुमार, कुमार शशि भूषण, तेज नारायण भगत अमित कुमार गुप्ता राजेश कुमार व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें