Hindi NewsBihar NewsChapra NewsAwareness Rally for Drug Addiction Prevention Held by Akhand Jyoti Eye Hospital Students

नशा मुक्ति को लेकर प्रभातफेरी निकाल किया जागरूक

पुलिस सप्ताह के पहले दिन, अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल की छात्राओं ने नशा मुक्ति के लिए प्रभात फेरी निकाली। छात्राओं ने नशा से बचने के स्लोगन और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता बढ़ाई। रैली का नेतृत्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 22 Feb 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
नशा मुक्ति को लेकर  प्रभातफेरी निकाल किया जागरूक

दरियापुर/परसा, एक संवाददाता। पुलिस सप्ताह के तहत एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की कड़ी के पहले दिन शनिवार को अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल की सैकड़ो छात्राओं के सौजन्य से नशा मुक्ति को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई।इस दौरान छात्राओं ने अपने हाथ में लिए बैनर,पोस्टर तख्ती पर लिखित नशामुक्ति स्लोगनों के माध्यम से नशा पान से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया।अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल परिसर से निकाली गई जागरूकता रैली बनवारीपुर मोड,मस्तीचक मोड़,पोझी चौक,मुख्य बाजार स्थित दारोगा राय चौक होते हुए परसा हाई स्कूल तक जाकर पुनः उसी रास्ते हॉस्पिटल परिसर लौट आई। इस दौरान प्रभात फेरी में शामिल छात्राओं ने नशामुक्ति स्लोगनों और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति एक बीमारी,इसे भगाना सबकी जिम्मेदारी,हम सबका एक ही नारा नशा मुक्त हो जीवन हमारा,नशीले पदार्थों को ना कहें: जीवन को हां कहे की सीख प्रदान करते हुए नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया।जागरुकता रैली का नेतृत्व परसा थानाध्यक्ष सुनील कुमार व दरियापुर थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने पुलिस बल के जवानों के साथ किया।वहीं प्रभातफेरी का नेतृत्व अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के मैनेजिंग टीम सदस्य अमित कुमार सिंह ने अपने सहयोगी राकेश झा, मनीषा द्विवेदी,विकाश श्रीवास्तव,अभिषेक सिंह, राजीव चौरसिया,संतोष चौरसिया,बादल कुमार, विपिन बिहारी,ओमप्रकाश कुमार,राजू कुमार,रिचा कुमारी,सांकेतिक कुमारी के साथ किया।इस दौरान परसा थानाध्यक्ष ने बताया कि 23 फरवरी को स्वच्छता अभियान तथा मस्तीचक मैदान में पुलिस वर्सेज पब्लिक क्रिकेट मैच, जबकि 24-27 फरवरी को नशा मुक्ति पर पेंटिंग व महिला एवं बाल कानून के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।इस दौरान पुअनि दीपक कुमार,पुअनि अरुण कुमार,पुअनि रामदेव दास,पुअनि प्रमोद कुमार,सअनि संतोष गुप्ता,सअनि अजीत लाल गणेश सहित कई पुलिस बल के जवान मौजूद थे। मढ़ौरा में पुलिस सप्ताह के मौके पर निकाली गई नशामुक्ति रैली फोटो- 12 मढ़ौरा में पुलिस सप्ताह के मौके पर पुलिस के साथ नशामुक्ति रैली निकालती एएनएम स्कूल की छात्राएं व शिक्षक मढ़ौरा। एक संवाददाता पुलिस सप्ताह के मौके पर शनिवार को मढ़ौरा पुलिस के द्वारा शहर में नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया। एएनएम स्कूल मढ़ौरा की छात्राएं और शिक्षक शामिल हुए। शुभारंभ स्थानीय डीएसपी नरेश पासवान ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह रैली एएनएम स्कूल से आरंभ होकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए रेफ़रल अस्पताल के पास संपन्न हुई। छात्राएं नशा मुक्ति से जुड़े स्लोगन और नारे बोल रही थी। रैली में शामिल छात्राओं के हाथों में जो तख्तियां थी उसपर भी नशा मुक्ति के संदेश लिखे हुए थे। इस रैली में डीएसपी नरेश पासवान के अलावा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व एएनएम स्कूल की प्रभारी प्राचार्या शैल्वी और छात्राएं शामिल थी। पुलिस और पब्लिक के बीच क्रिकेट मैच लहलादपुर,एक संवाददाता। जनता बाजार के खेल मैदान में पुलिस और पब्लिक के बीव क्रिकेट मैच हुआ। पब्लिक टीम के कैप्टन जीतेन्द्र कुमार सोनी ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित सोलह ओवरों में 226 रन बनाये। जवाब में खेलने उतरी पुलिस की टीम निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकी। पब्लिक टीम की ओर से रोहन सोनी ने शतक बनाया। निखिल सोनी ने अर्द्ध शतक बनाया। रोहन ने छह गेंद में छह छक्का बनाया। उद्घाटन थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार, बीडीओ नीलेश कुमार, सीओ शम्मी कुमार आदि ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें