Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराAvoid the increasing infection of Corona Eid celebrated at home

कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचें,घर में मनाए ईद

खते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने गांव-गांव जाकर लोगों से अपील करते हुए घरों में ईद का नमाज पढ़ने व ं कोविड-19 का पालन करते हुए ईद मनाने की अपील मुस्लिम भाइयों से की।प्रशासन की टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 13 May 2021 05:50 PM
share Share

परसा।एक संवाददाता

विभिन्न गांव में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने गांव-गांव जाकर लोगों से अपील करते हुए घरों में ईद का नमाज पढ़ने व ं कोविड-19 का पालन करते हुए ईद मनाने की अपील मुस्लिम भाइयों से की।प्रशासन की टीम में शामिल बीडीओ रजत किशोर सिंह व सीओ अखिलेश चौधरी,ईओ डॉ किशोर कुणाल एवं थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा परसा बाजार, मुजौना,परसौना,माड़र,बहरमाड़र,अंजनी,अन्याय,चांदपुरा,चेतन परसा,सैदपुर स्थित मस्जिदों के समीप स्थित अल्पसंख्यक टोले में पहुंचकर जनजागरूकता अभियान के तहत इस संक्रमण से बचने को लेकर बेवजह बाहर नहीं निकलने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गाईड लाईन के पालन का संकल्प दिलाया।वहीं इस महामारी में जारी निर्देशों का पालन करते हुए लोगों को सचेत रहने व किसी भी विषम परिस्थिति में प्रशासन को तत्काल सूचना देने की अपील की।उन्होंने आरोग्य सेतु से वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कराते हुए 45वर्ष से ऊपर के लोगों को पीएचसी परसा में व 18-44उम्र के लोगों को हाई स्कूल परसा में टीकाकरण निश्चित रूप से लेने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें