Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराAuction of 35 Vehicles Involved in Illegal Sand Mining on December 5 in Chapra

अवैध खनन , भंडारण व परिवहन में पकड़े गए 35 वाहनों की नीलामी 5 को

छपरा में बालू के अवैध खनन और परिवहन में पकडे गए 35 वाहनों की नीलामी 5 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। इच्छुक व्यक्तियों को 3 दिसंबर तक आवश्यक दस्तावेज और अग्रधन राशि जमा करनी होगी। अन्यथा वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 25 Nov 2024 09:06 PM
share Share

छपरा, एक संवाददाता। बालू के अवैध खनन भंडारन व परिवहन में पकडे गए 35 वाहनों की नीलामी कलेक्ट्रेट सभागार में 5 दिसंबर को होगी। इस नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्तियों को 3 दिसंबर को समय 5 बजे तक जिला खनन कार्यालय में अग्रधन राशि के साथ पैनकार्ड, आधार कार्ड, जीएसटी निबंधन, आचरण प्रमाण पत्र की स्व अभि प्रमाणित प्रति व खनन का बकाया राशि रहने से संबंधित शपथ पत्र जमा करना होगा। अन्यथा बकाया रहने की सूचना पर वे नीलामी भाग नहीं ले पायेंगे। अग्रधन की राशि का बैंक ड्राफ्ट आवेदन के साथ जमा करना होगा। कागजात की जांच जिला में गठित समिति के द्वारा 4 दिसंबर को किया जाएगा। नीलामी से संबंधित किसी भी प्रकार की आपत्ति अथवा क्लियरफिकेशन के लिए जिला खनन पदाधिकारी के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस को संपर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। रेलवे परीक्षा को लेकर छपरा से लाल कुआं के लिए चलाई जा रही ट्रेन छपरा, हमारे संवाददाता। रेलवे की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए रेल प्रशासन छपरा जंक्शन से परीक्षा स्पेशल ट्रेन चल रही है। यह जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।‌ उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा रेलवे भर्ती बोर्ड, गोरखपुर द्वारा आयोजित सहायक लोको पायलट ए.एल.पी की परीक्षा में अभ्यर्थियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05187 ,05188 छपरा- लालकुआं-छपरा परीक्षा विशेष गाड़ी का संचालन छपरा से 24 से 28 नवम्बर तक व लालकुआं से 25 से 29 नवम्बर तक 5 फेरों के लिये किया जायेगा। 05187 छपरा-लालकुआं परीक्षा विशेष छपरा से 11.00 बजे प्रस्थान कर सीवान से 12.10 बजे, थावे से 12.55 बजे, तमकुही रोड से 13.30 बजे, पडरौना से 14.02 बजे खुलकर लालकुआं 6.30 बजे पहुंचेगी। परीक्षार्थी इस ट्रेन से अपनी वापसी यात्रा 05188 लालकुआं- छपरा परीक्षा विशेष गाड़ी 25 से 29 नवम्बर तक लालकुआं से 19.30 बजे प्रस्थान कर सीवान होते हुए छपरा 15.30 बजे पहुंचेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें