Hindi NewsBihar NewsChapra NewsAttempted Rape of Woman in Taraiya Village Police Investigation Underway

शौच जा रही महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास

तरैया के एक गांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित महिला का प्राथमिक उपचार तरैया के अस्पताल में किया गया। महिला ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 17 Jan 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on

तरैया। थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच जा रही एक महिला के साथ एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया । जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया है। पीड़ित महिला का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में शुक्रवार को किया गया है। पीड़िता ने इस संबंध में स्थानीय थाने में सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि जब वह शौच जा रही थी तो उसे अकेली देख युवक उसे घेर लिया और जबदस्ती करने लगा।जब उसने विरोध किया तो उसे बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बकाए मानदेय को लेकर पंच व सरपंच संघ ने किया प्रदर्शन फोटो- 10- दरियापुर में बैठक के दौरान मानदेय के भुगतान को लेकर प्रदर्शन करते पंच व सरपंच संघ के सदस्य दरियापुर। प्रखंड पंच व सरपंच संघ ने बकाए मानदेय को लेकर एक बैठक की। बैठक में संघ के सदस्यों ने विगत पांच सालों से मानदेय का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर सरकार व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ करा आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 30 जनवरी को प्रखंड मानदेय भुगतान को लेकर प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन के साथ साथ अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।इसको लेकर बैठक में सदस्यों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की। संघ के सदस्यों ने कहा कि वर्ष 2016 से 2021 तक के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है।इस बीच सैकड़ों बार वरीय अधिकारियों से मिला गया ओर ज्ञापन भी दिया गया लेकिन आश्वासन के बावजूद प्रशासन व सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। हार कर यह निर्णय लिया गया है।बिना आंदोलन चलाए कोई सुनने वाला नहीं है।बैठक के बाद एक प्रतिनिधि ने धरना व प्रदर्शन से संबंधित एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा।ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधियों में चंद्रमोहन प्रसाद,दिनेश कुमार महतो,सुरेश पांडेय,गणेश शर्मा,उमेश सिंह,श्याम बिहारी सिंह,आनंदी शर्मा आदि शामिल थे। -- डेरनी में महिला तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल दरियापुर। डेरनी पुलिस ने सूतिहार से एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जानकारी के अनुसार लालपरी देवी बहुत दिनों से देसी शराब का धंधा कर रही थी।पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली।इसके बाद पुलिस की टीम उसकी छापेमारी में पहुंची।छापेमारी के दौरान पांच लीटर देसी शराब के साथ रंगेहाथ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।फिर थाने पर लाई और पूछताछ कर जेल भेज दिया। कुणाल बना आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल,खुशी भेल्दी,एक संवाददाता। अमनौर प्रखण्ड के लहेर छपरा के लाल कुणाल यादव उर्फ अभिषेक कुणाल ने आर्मी में अधिकारी बनकर अपने गांव ही नही बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है।उ नके पिता सुरेश प्रसाद यादव व माता फुलझड़ी देवी अपने बेटे के उपलब्धियों के बारे में बताते हुए भावुक हो उठे और बताया कि उन्होंने एक समय पर 600 रूपए महीने की नौकरी कर अपने बेटे को फौजी बनाने का सपना था जो कई वर्षों पहले ही पूरा हो गया। उनका बड़ा बेटा मुकेश राय आर्मी में क्लर्क हैं और अब छोटा बेटा लेफ्टिनेंट कर्नल बन गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें