Hindi NewsBihar NewsChapra NewsATM Theft in Sonpur 15 000 Rupees Fraudulently Withdrawn

एटीएम से की 15 हजार रुपए की फर्जी निकासी

सोनपुर में एक व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालने गया, तभी एक बदमाश ने उसका एटीएम छीन लिया। बदमाश ने चोरी किए गए एटीएम से 15,000 रुपये की फर्जी निकासी की। पीड़ित ने सोनपुर थाने में अज्ञात बदमाश के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 18 Jan 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on

सोनपुर। गोला बाजार स्थित सेन्ट्रल बैंक के एटीएम से शनिवार को अपने खाते से रूपए निकासी करने गए एक व्यक्ति का एटीएम छीनकर एक बदमाश फरार हो गया। बाद में उस बदमाश ने छीने गए एटीएम से 15 हजार रूपए की फर्जी निकासी कर लिया। इस संबंध में सोनपुर थाने के चौसिया निवासी कृष्ण कुमार साह ने एक अज्ञात बदमाश को आरोपित करते हुए सोनपुर थाने में आवेदन दिया है। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है। मढ़ौरा में एटीएम चोरी कर खाते से एक लाख 38 हजार उड़ाये मढौरा। तेजपुरवां निवासी प्रेम प्रकाश प्रसाद का उन्ही दोस्तो ने एटीएम चोरी कर उनके खाते से करीब 1 लाख 38 हजार रुपया उड़ा लिए। इस मामले में पीड़ित युवक प्रेम प्रकाश प्रसाद ने मढ़ौरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिल्हौरी निवासी दीपक कुमार और राकेश कुमार को आरोपित किया है। नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा प्रोजेक्ट तथा हरित महाकुंभ का पोस्टर लॉन्च हरित कुंभ में भी सारण की होगी महत्वपूर्ण भागीदारी फोटो 24 हरित महाकुंभ का पोस्टर लांच करते डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल छपरा, नगर प्रतिनिधि। महाकुंभ को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए सारण जिला के उप विकास आयुक्त के द्वारा शनिवार को नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा प्रोजेक्ट तथा हरित महाकुंभ का पोस्टर लॉन्च किया गया। पोस्टर लॉन्च के दौरान राष्ट्रीय पर्यावरण शिक्षा अकादमिक नेटवर्क की प्रोजेक्ट ऑफिसर हनी कुमारी मौजूद रहीं। बताया गया कि गंगा के सांस्कृतिक, धार्मिक तथा पर्यावरणीय महत्व के लिए सांस्कृतिक फाउंडेशन, नई दिल्ली तथा राष्ट्रीय पर्यावरण शिक्षा अकादमिक नेटवर्क की यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है। सारण जिला प्रशासन ने ‘हरित कुंभ बनाने का संकल्प लिया है । कर्मियों की हड़ताल समाप्त होने के बाद गवाही व सुनवाई की प्रक्रिया शुरू छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आवाहन पर छपरा व्यवहार न्यायालय के सभी कर्मी दो दिनों से हड़ताल पर थे। हड़ताल के कारण व्यवहार न्यायालय की सभी व्यवस्था ठप हो गई थी। दो दिनों से किसी भी न्यायालय का दरवाजा तक नहीं खुल रहा था और न ही किसी मामलों की सुनवाई न्यायालय में हो रही थी। दूर-दूर से आए पक्षकार जमानत गवाही एवं फौजदारी ,दीवानी मामलों में पैरवी के लिए आ रहे थे और बैरंग वापस जा रहे थे। विभिन्न थानों से पकड़ के आए कैदियों को भी रिमांड करने में भी काफी परेशानी हो रही थी। परंतु हड़ताल समाप्त हो जाने के बाद सामान्य दिनों की तरह उत्पाद न्यायालय सहित सभी न्यायालय में सामान्य रूप से पकड़े गए व्यक्तियों का रिमांड किया गया। लगभग पूरे न्यायालय में लगभग 30 से अधिक व्यक्तियों को रिमांड किया गया। दो इंश्योरेन्स कम्पनियो को सूद समेत भुगतान का दिया आदेश छपरा। छपरा उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह एवं मंजू सिंह ने शनिवार को न्यू इंडिया ईश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के छपरा शाखा के शाखा प्रबन्धक दो लाख 50 हजार रुपए छह प्रतिशत ब्याज के साथ वाद के आवेदक को भुगतान करने का आदेश दिया है। साथ ही मानसिक और शारीरिक क्षति के लिये पांच हजार एवं वाद खर्च के लिए एक हजार रुपए भुगतान करने का आदेश दिया है। मालूम हो कि कोपा थाना के चतरा ग्राम निवासी सुजीत कुमार सिंह ने 10 सितंबर 2022 को उपभोक्ता आयोग में वाद दाखिल किया था। वही एक अन्य बाद जो बनियापुर थाना की श्याम सुंदरी देवी ने 29 जनवरी 2015 को शाखा प्रबंधक नेशनल इंश्योरेंस छपरा के खिलाफ दाखिल की थी। उस वाद में आयोग द्वारा आवेदिका को गाड़ी का विमित राशि 2 लाख 91 हजार नौ सौ रुपया भुगतान करने का आदेश दो माह के अंदर दिया है। साथ ही मानसिक परेशानी के लिये 3 हजार तथा वाद खर्च के य 2 हजार रुपया भुगतान करने का आदेश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें