Hindi NewsBihar NewsChapra NewsArrest of Mukesh Kumar for Sexual Assault on Married Woman in Dariyapur

शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाला धराया

दरियापुर में मानपुर से शादी का झांसा देकर एक विवाहिता का यौन शोषण करने वाले मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उसने 6 अप्रैल को अपने गांव की एक शादीशुदा युवती को भगा लिया था। युवती की मां ने पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 19 Dec 2024 10:23 PM
share Share
Follow Us on

दरियापुर।स्थानीय पुलिस ने मानपुर से शादी का झांसा देकर विवाहिता का यौन शोषण करने वाले मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। वह मानपुर का ही रहने वाला है। जानकारी के अनुसार विगत 6 अप्रैल को अपने ही गांव की एक शादीशुदा युवती को शादी का झांसा देकर भगा लिया था। फिर उसका यौन शोषण किया। इस संबंध में युवती की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि तभी से उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था। बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि वह अपने घर आया हुआ है।इ सके बाद छापेमारी की गई जिसमें वह गिरफ्तार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें