Hindi NewsBihar NewsChapra NewsApproval for Manpur-Garkha Road Reconstruction Boosts Connectivity in Saran District

मानपुर-गड़खा रोड के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण परियोजना को मंजूरी

सारण जिले के मानपुर-गड़खा रोड के पुनर्निर्माण और विस्तार को केंद्रीय सड़क और अवसंरचना निधि योजना के अंतर्गत मंजूरी मिली है। इस योजना के तहत 7861.05 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। रोड की चौड़ाई 7...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 21 Feb 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
मानपुर-गड़खा रोड के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण परियोजना को  मंजूरी

छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिले के मानपुर-गड़खा रोड के पुनर्निर्माण और विस्तार को केन्द्रीय सड़क और अवसंरचना निधि योजना के अंतर्गत मंजूरी प्रदान की गई है। इस योजना के तहत कुल 7861.05 लाख रूपये की राशि स्वीकृति दी गई है।मानपुर-गरखा रोड की चौड़ाई 7.00 मीटर से बढ़ाकर 10.00 मीटर की जाएगी, जिससे यातायात में सुधार होगा और यात्रियों को यात्रा करने में अधिक सुविधा मिलेगी। इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्देश्य क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना और सारण जिले की कनेक्टिविटी में सुधार करना है। इस सड़क के विस्तारित होने से स्थानीय निवासियों, किसानों और व्यापारियों को बहुत लाभ मिलेगा। मालूम हो कि इस परियोजना के पूर्व के जिलाधिकारी के स्तर पर कई बार पत्राचार भी किया गया था लेकिन परिणाम सकारात्मक नहीं निकला था इसके बाद जिला पदाधिकारी अमन समीर ने इस परियोजना से संबंधित विस्तृत जानकारी पदाधिकारी से ली और इसे मंजूरी दिलाने के लिए लगातार लग रहे इसका परिणाम भी सकारात्मक निकला। परियोजना के लिए धनराशि भी स्वीकृत की गई स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी के स्तर पर किए गए प्रयासों की सराहना की है और कहा है कि मानपुर-गरखा रोड के पुनर्निर्माण और विस्तार से जाम की समस्या से निजात मिल जाएगा। पेट्रोल पंप पर आधारभूत सुविधाओं की हर हाल में उपलब्धता हो छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं सभी पेट्रोल पम्प कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में बैठक जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में हुई। इसमें छपरा से सोनपुर, मुजफ्फरपुर, मढ़ौरा होते गोपालगंज, बनियापुर, एकमा होते सिवान एवं मांझी होते बलिया जाने वाले पथों के किनारे अवस्थित अपनी अपनी कंपनियों के सभी पेट्रोल पंपों पर आमजनों की सुविधा के लिये यूरिनल, शौचालय, पानी पीने की व्यवस्था तथा वाहनों में हवा भरने की व्यवस्था को निश्चित रूप से सुदृढ़ करने का निदेश दिया गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पूर्व में सभी पेट्रोल पंपों पर वर्तमान व्यवस्था का सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा कराए गए निरीक्षण प्रतिवेदन की सूची सभी पेट्रोल पंप कंपनियों को उपलब्ध कराने का टास्क दिया गया। साथ ही सभी पेट्रोल पंप कंपनियों के प्रतिनिधियों से महत्वपूर्ण मुख्य पथों पर अवस्थित अपनी अपनी कंपनी के कम से कम एक पेट्रोल पंप के बगल में अवस्थित खाली भूमि पर होटल, रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट आदि का निर्माण करवाकर उक्त पेट्रोल पम्प के क्षेत्र को अत्यधिक विकसित करने का अनुरोध किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें