तकनीकी कारणों से काउंसिलिंग नहीं कराने वाले शिक्षक करेंगे चार तक आवेदन
सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन में त्रुटियों के संशोधन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरूकारणों से काउंसिलिंग नहीं कराने वाले सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षक चार नवम्बर तक आवेदन करेंगे। उनके...
सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन में त्रुटियों के संशोधन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू युवा लीड छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तकनीकी कारणों से काउंसिलिंग नहीं कराने वाले सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षक चार नवम्बर तक आवेदन करेंगे। उनके प्रमाण पत्र सत्यापन में त्रुटियों के संशोधन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने डीईओ को पत्र भेजा है। स्थानीय निकाय सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) में सफल रहे शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के दौरान कई त्रुटियां सामने आईं हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने इन शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के पुनः सत्यापन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। जिन शिक्षकों के प्रमाण पत्रों में त्रुटियां हैं, वे 4 नवंबर तक सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं, और उनके संशोधित प्रमाण पत्रों को 9 नवंबर तक वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। 13 सितंबर तक हुई थी काउंसिलिंग बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार, स्थानीय निकाय समानता परीक्षा, 2024 के तहत राज्य के सभी जिलों में 13 सितंबर तक प्रमाण पत्र सत्यापन और काउंसलिंग की प्रक्रिया आयोजित की गई थी। काउंसलिंग के दौरान यह देखा गया कि सारण समेत कई जिलों के शिक्षकों के प्रमाण पत्रों में गलतियां थीं, जिनमें मुख्य रूप से नाम, जन्म तिथि, लिंग, आधार संख्या और मोबाइल नंबर की प्रविष्टि से संबंधित त्रुटियां पाई गईं। ऐसे शिक्षक जिनके प्रमाण पत्र सत्यापन में पास नहीं हो पाए हैं, वे इन त्रुटियों को सुधारने के लिए अपने जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं। कैसे करें आवेदन सारण जिले के सभी शिक्षक जिनके प्रमाण पत्र में त्रुटियां पाई गई हैं, वे 4 नवंबर तक अपने आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इसमें शिक्षक को अपने प्रमाण पत्रों में पाई गई त्रुटियों जैसे नाम, जन्म तिथि, लिंग, आधार संख्या और मोबाइल नंबर को सही करने के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के माध्यम से इन दस्तावेजों को ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सुधारित जानकारी को ओवरराइट न किया जाए और अंतिम रूप से सत्यापित प्रमाण पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा ही मान्य होंगे। वेबसाइट पर दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि जिन शिक्षकों के प्रमाण पत्र में कोई त्रुटि नहीं पाई गई थी, उनके प्रमाण पत्र पहले ही सत्यापित कर दिए गए हैं। हालांकि, जिन शिक्षकों के प्रमाण पत्र में एक या एक से अधिक त्रुटियां हैं, उन्हें इन त्रुटियों को ठीक कर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर 9 नवंबर तक अपलोड करना होगा। यह भी अनिवार्य किया गया है कि प्रमाण पत्र अपलोड करते समय शिक्षक यह सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा पूर्व में दिए गए नाम, जन्म तिथि, लिंग, आधार संख्या और मोबाइल नंबर में कोई बदलाव न किया गया हो। प्रमाण पत्र अपलोड न करने पर परीक्षा से अयोग्यता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पष्ट किया है कि जिन शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, और वे निर्धारित तिथि तक अपने दस्तावेज अपलोड नहीं कर पाते हैं, उन्हें परीक्षा से अयोग्य घोषित किया जा सकता है। समिति ने सभी शिक्षकों से समय पर अपने प्रमाण पत्र अपलोड करने का अनुरोध किया है ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। सूचना के बाद सारण जिले के सभी शिक्षकों में सत्यापन प्रक्रिया को लेकर जागरूकता बढ़ी है, और सभी शिक्षक अपने प्रमाण पत्र में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।