Hindi NewsBihar NewsChapra NewsAnup Jalota Enchants Audience with Bhajans at Gayatri Mata Statue Unveiling Ceremony

श्याम पिया मोहे रंग दे चुनरिया से बांधा समां

दरियापुर में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने गायत्री माता की जागृत प्रतिमा के अनावरण समारोह में अपने भजनों से समां बांध दिया। उन्होंने यशोमती मईया से बोले नंदलाला और कई अन्य भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 7 Dec 2024 10:54 PM
share Share
Follow Us on

दरियापुर। जग में सुंदर हैं दो नाम,चाहे कृष्ण कहो या राम...पद्मश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अपने इस भजन की पहली प्रस्तुति से ही अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में गायत्री माता के उपासक गुरूदेव श्रीराम शर्मा आचार्य की जागृत प्रतिमा के अनावरण समारोह में समां बांध दिया। इसके बाद अनूप जलोटा ने अपने मशहूर भजन यशोमती मईया से बोले नंदलाला,राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला,श्याम पिया मोहे रंग दे चुनरिया सहित अपने एक से एक भजनों की प्रस्तुति दी। इससे श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। जब उन्होंने अपनी मशहूर गजल ' तुम इतने जो मुस्करा रहे हो,क्या ग़म है जो छुपा रहे हो' शुरू की तो सभी लोग झूमने लगे। भजन सम्राट अनूप जलोटा को देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग जुटे थे। सभी उनकी अंतिम प्रस्तुति तक बने रहे और उनके भजनों का आनंद लेते रहे। भजन सम्राट के हर गीतों की हर लाइन पर दर्शक तालियां बजाते रहे। अनूप जलोटा ने दर्शकों को खूब सराहा और कहा कि जिले में यह मेरा दूसरा कार्यक्रम है। यह मेरे लिए यादगार रहेगा। पंडित विपिन मिश्रा की शंखध्वनि ने बांधा समां कार्यक्रम में डॉ पंडित विपिन मिश्रा की टीम की शंख ध्वनि ने एक अलग छाप छोड़ी। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का कोई कार्यक्रम लोग पहली बार देख रहे थे। इससे दर्शक काफी आह्लादित थे। विपिन मिश्रा की टीम ने अपने आध्यात्मिक परिधानों में वाद्य यंत्रों से मधुर शंख ध्वनि की प्रस्तुति दी। इस दौरान पूरा माहौल व वातावरण भक्तिमय बन गया। दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के बीच-बीच में मशहूर कलाकारों की अदभुत प्रस्तुति होती रही। दर्शक निहाल होते रहे। दोनों कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समारोह को जीवंत व यादगार बना दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें