Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराAnnual Panel Inspection at PM Shri Central School Mashrak Highlights Educational Activities

केवीएस की सहायक आयुक्त ने मशरक स्कूल का किया निरीक्षण

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरक का वार्षिक पैनल निरीक्षण शनिवार को हुआ। निरीक्षण दल ने विद्यालय की गतिविधियों का अवलोकन करते हुए आवश्यक सुझाव दिए। सहायक आयुक्त ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 23 Nov 2024 09:10 PM
share Share

मशरक, एक संवाददाता। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरक का वार्षिक पैनल निरीक्षण शनिवार को हुआ। केंद्रीय विद्यालय पटना संभाग की सहायक आयुक्त रंजना बरफाल के साथ विद्यालय के चेतना सत्र में पहुंची टीम ने निरीक्षण किया। विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि का निरीक्षण करते हुए आवश्यक सकारात्मक सुझाव निरीक्षण दल की ओर से दिये गए। निरीक्षण दल का स्वागत विद्यालय के स्काउट-गाइड के विद्यार्थियों ने स्कार्फ पहनाकर किया। साथ ही विद्यालय के बच्चों ने मंत्रोच्चार व पुष्प वर्षा की। निरीक्षण दल ने शैक्षिक गतिविधियों, पठन-पाठन, खेलकूद, नई तकनीकी का शिक्षण में प्रयोग, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का विद्यालय स्तर पर कार्यान्वयन व पीएम श्री विद्यालय की गतिविधियों का अवलोकन किया और तदनुसार आवश्यक सुझाव दिया। विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए सहायक आयुक्त ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन के प्रसंगों का उदाहरण दिया व उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी। निरीक्षण दल के सदस्य के रूप में आए केंद्रीय विद्यालय एयर फोर्स स्टेशन बिहटा के प्राचार्य शुभेंदु प्रियदर्शी ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखकर कहा कि वास्तव में ऐसे बच्चों को विशेष आवश्यकता वाले बच्चे न कहकर, विशेष प्रतिभा वाले बच्चे (CWST)कहा जाना चाहिए। इन बच्चों ने दिखा दिया कि वे किसी भी अन्य बालक से कमतर नहीं है बल्कि कुछ क्षेत्रों में तो वे अधिक कुशल हैं। निरीक्षण दल के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए विद्यालय की प्राचार्य रंजना झा ने सभी को धन्यवाद दिया। विद्यालय में जनजातीय गौरव पखवारा 15 नवंबर से 26 नवंबर तक मनाया जा रहा है। आयोजन में प्रत्येक दिन अलग अलग गतिविधि में विद्यार्थी भाग ले रहे हैं, जिससे भारत की विभिन्न जनजातियों और देश की सामासिक संस्कृति के विषय में ज्ञान प्राप्त कर सकें। - एनसीसी डे पर रामजयपाल कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन पेज 6 छपरा, हिप्र। एनसीसी के स्थापना की 76 वीं वर्षगांठ एन सीसी डे के अवसर पर रामजयपाल कॉलेज छपरा में शनिवार को कई कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। पूरे कॉलेज परिसर और आसपास के इलाके की सफाई कैडेटों ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर इरफान अली ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि कैडेटों के जीवन का मूल मंत्र अनुशासन है। सभी इस का पालन कर के सफल होते हैं। प्रो शकील अहमद अता ने कैडेटों को एनसीसी डे पर शपथ दिलाई कि वे सभी नियमित पढ़ाई करेंगे।कॉलेज परिसर में पौधरोपण भी किया गया। पौधरोपण के अंतर्गत फलदार पेड़ के अतिरिक्त मौसमी फूल लगाए गए।वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कॉलेज की दो टीमों के बीच मैच हुआ। अंत में केक काट कर कैडेटों ने एक दूसरे को हैप्पी एन सी सी डे कहा।इस अवसर पर प्रोफेसर नागेन्द्र शर्मा,सी टी ओ डॉ अखिलेश कुमार सरोज,कैडेट नेहाल कुमार तथा कैडेट कौसर इमाम उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें