घोड़ा लुटावन पुत्र पावन मेला लगा , उमड़ी भीड़
फोटो- 5 हसनपुर बनिया में घोड़ा लुटावन पुत्र पावन मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ हले अमरनाथ बाबा की पूजा की गयी। उसके बाद मन्नत पूर्ण होने पर व संतान प्राप्ति होने के बाद दंपतियों ने लुटे हुए एक घोड़े...

तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के हसनपुर बनिया गांव में प्रतिवर्ष चैत नवमी व दशमी रोज को लगने वाला दो दिवसीय घोड़ा लुटावन पुत्र पावन मेला का आज आयोजन किया गया। मेले में सबसे पहले अमरनाथ बाबा की पूजा की गयी। उसके बाद मन्नत पूर्ण होने पर व संतान प्राप्ति होने के बाद दंपतियों ने लुटे हुए एक घोड़े के साथ एक मिट्टी के घोड़े खरीदर कर लुटाया। उक्त घोड़े लूटने के लिए काफी निसंतान दंपतियों की भीड़ थी। इस मेले में तरैया प्रखंड के अलावा प्रखंड पानापुर ,इसुआपुर, मुजफ्फरपुर , वैशाली से भी श्रद्धालुगण आये थे। इस कमिटी के सदस्यों ने बताया कि 24 सौ मिट्टी के घोड़े बिके हैं । उक्त मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनबीर कुमार सिंह बिकू ,जिला परिषद हरिशंकर सिंह,मुखिया नंदकिशोर साह,बीडीसी प्रतिनिधि तारकेश्वर प्रसाद सहित समिति सदस्यगण थे। शांति व्यवस्था के लिए स्थानीय थाना पुलिस तैनात थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।